ETV Bharat / state

नवादा: महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा मामला

परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी का गांव के ही चंदन कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर घर में अक्सर झगड़ा हुआ करता था.

आत्महत्या
आत्महत्या
author img

By

Published : May 27, 2020, 10:00 AM IST

नवादा: जिले के गोविंदपुर गांव के सरायपर मुहल्ला के सुधीर राजवंशी की लगभग 30 वर्षीय पत्नी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बेटी ने मां को फांसी लगाते देखा और हल्ला किया तो परिजन ने दौड़कर फांसी के फंदे से उसे उतारा.

ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर सीएससी में उसे भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया. वहां से महिला को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

नवादा
महिला ने की फांसी लगाकर की खुदकुशी

प्रेम-प्रसंग में महिला ने लगाई फांसी
परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी का गांव के ही चंदन कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर घर में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. बीते रविवार को भी रिंकू देवी और चंदन कुमार को उसके पति ने एक साथ मौके पर देख लिया था. जिसके बाद रिंकू देवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसकी इलाज के दौरान 2 दिन बाद मौत हो गई.

मुखिया ने की आर्थिक मदद
मृतक रिंकू देवी की मां सरो देवी ने बताया कि, 'मुझे मेरी नतनी ने बताया कि गांव के ही चंदन राजवंशी के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसी के कारण मेरी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी'. वहीं, मंगलवार को शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. शव को देखते ही मृतक के बच्चे और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अफरोजा खातून ने मौके पर पहुंचकर दाह-संस्कार के लिए मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.

नवादा: जिले के गोविंदपुर गांव के सरायपर मुहल्ला के सुधीर राजवंशी की लगभग 30 वर्षीय पत्नी ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. बेटी ने मां को फांसी लगाते देखा और हल्ला किया तो परिजन ने दौड़कर फांसी के फंदे से उसे उतारा.

ग्रामीणों के सहयोग से गोविंदपुर सीएससी में उसे भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया. वहां से महिला को पटना रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

नवादा
महिला ने की फांसी लगाकर की खुदकुशी

प्रेम-प्रसंग में महिला ने लगाई फांसी
परिजनों ने बताया कि रिंकू देवी का गांव के ही चंदन कुमार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसको लेकर घर में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. बीते रविवार को भी रिंकू देवी और चंदन कुमार को उसके पति ने एक साथ मौके पर देख लिया था. जिसके बाद रिंकू देवी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. जिसकी इलाज के दौरान 2 दिन बाद मौत हो गई.

मुखिया ने की आर्थिक मदद
मृतक रिंकू देवी की मां सरो देवी ने बताया कि, 'मुझे मेरी नतनी ने बताया कि गांव के ही चंदन राजवंशी के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था और उसी के कारण मेरी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी'. वहीं, मंगलवार को शव गांव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया. शव को देखते ही मृतक के बच्चे और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना की सूचना मिलते ही मुखिया अफरोजा खातून ने मौके पर पहुंचकर दाह-संस्कार के लिए मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.