नवादा: जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत कोनिबर पंचायत के अवगिल गांव में दोपहर करीब दो बजे 440 वोल्ट प्रवाहित तार का ताड़ के पेड़ से टकराकर आग लग गयी. जिसकी लपटें गेहूं खेत में जा गिरी और आग लग गयी.
ये भी पढ़ें: जब शराब की बिक्री नहीं होती तो पुलिस छापेमारी करती ही क्यों हैं? -सूर्यकांत पासवान
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर नरहट थाना से छोटा दमकल पहुंचा. तब तक ग्रामीण पास के खेत में पटवन हो रहे पानी और कीचड़ से आग बुझाने लगे.
अंत मे दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते तब तक करीब दो कट्ठा खेत में गेहूं पूरी तरह जलकर राख हो गया. ताड़ के पेड़ में आग लगने के कारण बिजली का तार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रभावित किसानों ने बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है.