नवादा: बिहार के नवादा में विद्या के मंदिर को पूरी तरह से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शहर के एक सरकारी विद्यालय में बार-बालाओं के द्वारा अश्लील डांस (Dance In Nawada government School) पर खूब ठुमके लगाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं जानकारी यह भी मिली है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा इसके लिए आयोजन की अनुमति भी नहीं दी गई थी.
ये भी पढें- Video: शराब के नशे में लचका रहे कमर... बार बालाओं के साथ 'गंगा नहा रहे लोग'
सरकारी विद्यालय में बार बालाओं के ठुमके: यह मामला रोह थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेगमा का मालूम हुआ है. जहां स्कूल परिसर में शनिवार की देर रात बार बालाओं ने कई अश्लील गानों पर डांस किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसी कारण से यह विद्या का मंदिर शर्मसार हो गया. वहीं सवाल यह भी उठता है कि जब विद्यालय परिसर में इसके लिए अनुमति नहीं मिली तब कैसे ये आयोजन हुआ? अश्लील डांस करने के आयोजकों को आखिर किसने अनुमति दी.
बच्चों के सामने फूहड़ गानों पर ठुमके: शनिवार की शाम से ही रोह थाने अंतर्गत उत्क्रमित विद्यालय डेगमा में बार बालाओं के ठुमके लगाने के लिए सारी तैयारी भी की गई. कार्यक्रम में इन नृत्यांगनाओं ने भोजपुरी गाने ' रुस.. न करेजा, करेजा हमर फटे बोल पर जमकर ठुमके लगाए. इस गाने के साथ ही कई और भोजपुरी गाने पर इन बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. साथ ही वहां पर मौजूद लोगों ने इस भद्दे नाच का आनंद उठाया. वहां पर मौजूद लोगों में किसी को यह भी नहीं लगा कि यहां पर बच्चों और बड़े बुजुर्गों के सामने इस तरह के भोजपुरी के अश्लील गानें बजाए जा रहे हैं. वह भी एक विद्या के मंदिर में, जहां पर उन्हीं ग्रामीणों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए घर से निकलकर जाते हैं.
अनुमति के बगैर हुआ नाच?: विद्यालय प्रांगण में इस तरह के आयोजन की अनुमति प्रबंधक द्वारा दिया गया और अगर विद्यालय प्रबंधक द्वारा अनुमति नहीं दी गई और आयोजकों ने मनमानी तरीके से स्कूल में डांस कराया. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि विद्यालय प्रबंधक ने इसकी शिकायत विभाग व प्रशासन के लोगों को क्यों नहीं दिया. चाहे गलती जिसकी भी हो पर इतना तो सच है कि विद्यालय में अश्लील डांस होने से विद्या का मंदिर शर्मसार तो जरूर हुआ है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.