नवादा: बिहार के नवादा (Nawada News) में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक दो साल की मासूम बच्ची की आग में जिंदा जलने से मौत (Two Year Old Girl Burnt Alive In Nawada) हो गयी. मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के जहाना गांव का है. मृत बच्ची की पहचान विजय मांझी की दो वर्षीय पुत्री चांदनी कुमार के रूप में हुई है. वह बीते सोमवार को अपनी दो बहनों के साथ खेल रही थी. तभी अचानक बिचाली में आग लग गई है और 2 साल की मासूम बच्ची आग में झुलस गयी.
यह भी पढ़ें: कटिहार: अलाव की चिंगारी से साड़ी में लगी आग, 50 फीसदी जली हालत में अस्पताल में भर्ती
खेत पर काम करने गए थे माता-पिता: बिचाली में आग लगते ही अन्य सभी बच्चे डरकर वहां से भाग निकले. खेलने के दौरान बच्चों को समझ में नहीं आया कि वहां पर दो साल की मासूम भी है. बच्ची के माता-पिता भी खेप पर काम करने गए थे. गांव के लोगों ने जब आग की लपटों को देखा तो वे आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान लोगों की नजर मासूम पर पड़ी. जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया. आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया: आग में झुलसकर महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप
मौत की खबर से गांव में पसरा सन्नाटा: मौत की खबर मिलते ही बच्ची के माता-पिता की हालत खराब हो गयी. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. आग कैसे लगी, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. हादसे के वक्त बच्ची के माता-पिता खेत में काम करने गए थे. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो बच्ची अपनी बहनों के साथ खेल रही थी. खेलने के दौरान ही आग लगी है. बच्ची की मौत की खबर स्थानीय थाने में दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने जांच पड़ताल की.
"घर के बगल में ही बोझा रखा हुआ था. वहां पर बच्ची लोग सब खेल रही थी. घर के बड़े लोग खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. घर में कोई बड़ा आदमी नहीं था. एकाएक आग लगने का हल्ला होने लगा. बच्चा लोग भी कुछ समझ नहीं पाया. गांव के लोग आए और आग बुझाया तो देख कि बच्ची जली हुई. उसकी मृत्यु भी हो चुकी थी". - स्थानीय ग्रामीण