नवादा: जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र स्थित कादिरगंज बाजार में जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. जिसमें पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मारपीट की वजह विवादित स्थल पर दुकान खोलना है, जिसका केस फिलहाल कोर्ट में चल रहा है.
मारपीट की घटना में घायल पंकज कुमार ने बताया कि वो पिछले 10 सालों से इस विवादित जमीन के लिए न्यायालय में केस लड़ रहा है. केस के बीच में कोई विवाद न हो इसके लिए ग्रामीणों ने दोनों गुट के साथ बैठक की. इसमें ये निर्णय लिया गया कि कोर्ट का फैसले मान्य होगा. तब तक कोई भी गुट एक-दूसरे को परेशान नहीं करेगा. बावजूद इसके दोनों गुट के बीच मारपीट की घटना हुई.
लाठी डंडे से दूसरे गुट ने किया हमला
घायल ने बताया कि शुक्रवार को वो दुकान खोलने गया. इसी दौरान उसने दुकान के सामने 15-20 बोरा धान रखा पाया. इसके बाद ही कुछ लोग लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया. जिसमें पंकज सहित चार लोग घायल हो गए. फिलहाल स्थानीय पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. घायलों में पंकज, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार सहित अन्य दो लोग शामिल हैं.