नवादा: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
ट्रक और बोलेरो की टक्कर
बताया जाता है कि कोडरमा जिला के बस धरवा गांव के कालिया देवी को कैंसर के इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. तभी अचानक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधो बीघा गांव के पास ट्रक और बोलेरो की टक्कर में अनिल यादव और संतु यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पटना: मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा, हिरासत में 84 किसान
पीएमसीएच किया गया रेफर
इस घटना में कालिया देवी शांति देवी और राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.