नवादा: जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के मियांबिगहा गांव में दो भाईयों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नारदीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मियांबिगहा गांव निवासी कामदेव सिंह उर्फ कारू सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सतेन्द्र कुमार और 7 वर्षीय पुत्र राजकुमार भैंस धोने के लिए आहर की तरफ गए. तभी एक भाई गहरे पानी में चला गया. भाई को डूबता देख दूसरे ने बचाने की कोशिश की. लेकिन देखते ही देखते दोनों गहरे पानी में चले गए.
बरामद हुआ शव
परिजनों ने बताया कि दोनों भाई भैंस लेकर दोपहर में निकले थे. लेकिन शाम तक घर नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बाद जब नहर के आसपास खोजा गया तो रात 10 बजे के करीब एक भाई का शव मिला. उसके बाद दूसरे की तलाश की गई को सुबह 5 बजे उसका शव बरामद हुआ. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है.