नवादा: जिले में एक सड़क हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद जिस घर में शहनाई बजने वाली थी, उस घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतकों की पहचान फरेदा गांव निवासी परमानंद सिंह के बेटे प्रिंस कुमार के साथ रूपौ गांव निवासी छोटू और उत्तम कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि इन तीनों युवकों में से प्रिंस की रविवार को शादी होने वाली थी. ये तीनों युवक शनिवार को शादी की खरीदारी करने के लिए गए हुए थे और वापस लौटते समय हादसा हो गया.
ट्रैक्टर और बाइक में टक्कर
बता दें कि तीनों युवक खरीदारी करके बाइक से रूपौ बाजार की ओर से वापस लौट रहे थे. वहीं, एक बालू लदी ट्रैक्टर कौआकोल की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक और ट्रैक्टर में टक्कर हो गई. जिसमें प्रिंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, छोटू ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया तो उत्तम को डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. लेकिन पटना पहुंचने के दौरान ही उत्तम ने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस ने ट्रैक्टर को किया जब्त
इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस समय एंबुलेंस के जरिए तीनों युवकों को अस्पताल भेजा दिया. वहीं, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर को जब्त कर रूपौ थाना लाया गया है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.