नवादा: बिहार के नवादा में बदमाशों के हौसले बुलंद (Crime in Nawada) हैं. ताजा मामला एक महिला के थैले से पैसा चोरी का है. जिले के नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बार फिर से एक महिला को निशाना बनाया है. बदमाशों ने महिला के थैले काटकर पैसे चुरा लिये. जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के जवानों ने महिला से पूछताछ की. लेकिन भीड़ का फायदा देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. पीड़ित महिला अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव के रहने वाली नीरज कुमार की पत्नी छोटी देवी है. वह अपनी बेटी की दवा लेने के लिए नवादा पहुंची थी. उसी दौरान मेन रोड में बदमाशों ने महिला की थैला को काटकर रुपया लेकर फरार हो गए और महिला को कुछ भी पता नहीं चला.
ये भी पढे़ं- मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन
चोरों ने उड़ाए महिला के पैसे : बाजार में अचानक महिला की नजर अपने थैले पर पड़ी तो देखा कि किसी ने ब्लेड से थैले को काटकर रुपया निकाल लिया है. इसके बाद महिला ने चिल्ला-चिल्ला कर रोना शुरू कर दिया. तुरंत जानकारी मिलते ही मौके पर महिला पुलिस के जवान ने महिला को शांत कराया. सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती (Sadar SDO Umesh Kumar Bharti) के द्वारा महिला की मदद भी करके उन्हें घर भेज दिया गया. मामले में महिला के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया.
चोरी की घटनाओं से आम लोग परेशान : बता दें कि नवादा के भीड़भाड़ इलाका में बदमाशों के हौसला बुलंद है. वो गांव से आए महिला, बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते हैं. और उनकी थैला या जेब काटकर रुपया निकालकर फरार हो जाते हैं. हालांकि नगर थाना की पुलिस ने कई बार रंगे हाथ व चोरी करने के आरोप में कई लोगों को धर दबोचा भी है.
लेकिन अपराधियों पर पुलिस लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो रही है. क्षेत्र में लगातार बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.