नवादा: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्देश पर पर पूरे प्रदेश में नियोजित शिक्षक हड़ताल कर रहे हैं. जिले में भी नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. इससे स्कूलों में पठन- पाठन पर असर पड़ा है. हड़ताल कर रहे शिक्षकों का कहना है कि सरकार के धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.
नियोजित शिक्षक सरकार से पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान, पुराने शिक्षकों की तरह सेवा शर्त और पुरानी पेंशन योजना लागू करने के साथ सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग पर अड़े हैं. इन मांगों को लेकर नवादा सदर प्रखंड स्थित बीआरसी पर सैकड़ों शिक्षक पहुंचे. वहां अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: Board Exam: साइंस की परीक्षा देकर खुश नजर आईं छात्राएं, कहा- आसान थे सवाल
'धमकी से डरने वाले नहीं हैं'
हड़ताल कर रहे शिक्षकों का कहना है कि सरकार सालों से हमारी मांगों को अनसुना कर रही है. सरकार हमारी मांगों को जब तक मान नहीं लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सरकार हम लोग के ऊपर एफआईआर करने की धमकी दे रही है. हम लोग इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं.