नवादा: कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर नवादा की कांग्रेस जिलाध्यक्ष आभा सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सांकेतिक धरना दिया. श्रमिकों के मुद्दों को लेकर यह सांकेतिक धरना जिला कार्यालय परिसर में दिया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया.
मंगलवार को सांकेतिक धरने पर बैठीं जिलाध्यक्ष आभा सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सांकेतिक धरने के माध्यम से कोरोना महामारी के चलते वापस आ रहे वैसे प्रवासी, जिनकी सड़क या रेल दुर्घटना में मोत हो गई है. उनके लिए उचित मुआवजे की मांग कर रही हूं. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आयकर सीमा से नीचे आते हैं, उन्हें तत्काल 10 हजार की मदद उनके खाते में सीधे ट्रांसफर करने की मांग करती हूं.
मध्यवर्गीय, छोटे व्यापारियों को वित्तीय राशि देने की मांग
आभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणाओं को छोड़कर जो भी मध्यवर्गीय, छोटे व्यापारी हैं. उन्हें वित्तीय राशि तत्काल दी जाए. इसके अलावा दूसरे प्रदेश से लौट रहे श्रमिकों को उचित रोजगार मिले. इन्हीं सब मुद्दे को लेकर हम लोगों ने सांकेतिक धरना दिया है. उन्होंने कहा कि 6 जून को जिला से प्रखंड स्तर पर होगा धरना दिया जाएगा.