ETV Bharat / state

नवादा: सफाई कर्मियों ने मुकदमा को बताया फर्जी, फूंका चेयरमैन का पुतला

नवादा में पुराने सफाई कर्मियों का आउटसोर्सिंग से सफाई कराने के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. सफाई क्रमियों पर आउटसोर्सिंग से मारपीट का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसके विरोध में सफाई कर्मियों ने जुलूस निकालकर कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन का पुतला फूंका. साथ ही मुकदमा को फर्जी बताया. पढ़ें पूरी खबर..

Sweepers Protest against FIR
Sweepers Protest against FIR
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:08 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पुराने सफाई कर्मियों और आउटसोर्सिंग के बीच विवाद गहराता जा रहा है. नगर थाना में आउटसोर्सिंग के मजदूरों के साथ मारपीट करने और सफाई व्यवस्था में प्रयुक्त सामग्री छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसको सफाई कर्मियों ने फर्जी मुकदमा बताते हुए विरोध जताया है. फर्जी मुकदमा वापसी को लेकर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नवादा के नेतृत्व में नगर भवन से जुलूस निकाल गया. जहां शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन का पुतला फुंककर विरोध जताया गया.

यह भी पढ़ें - सफाई कर्मी ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को जड़ा थप्पड़, वेतन नहीं मिलने से था नाराज

नवादा में नगर परिषद के पुराने सफाई कर्मियों का आउटसोर्सिंग से सफाई कराने के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. सफाई कर्मियों का कहना है कि इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए मारपीट करने का नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मजदूरों से गद्दारी और ठेकेदार से यारी कार्यपालक पदाधिकारी बंद करे. इस दौरान कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कर्मियों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी करत हुए कहा कि सफाई कर्मियों पर लादे गए, फर्जी मुकदमा वापस लो. आउट सोर्सिंग खत्म करो, ठेकेदारों से यारी सफाई कर्मियों से गद्दारी नहीं चलेगी. नगर परिषद प्रशासन शर्म करो, मजदूरो को फंसाना बंद करो समेत आदि नारे लगाए.

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के जिला प्रभारी डॉ. भोला राम ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ नगर परिषद आउट सोर्सिंग कर रुपया लूटने-लुटवाने में लगे हैं. इसी का विरोध सफाई कर्मचारियों ने किया. उन्होंने कोई मारपीट नहीं की. राजनीतिक साजिश के तहत नगर थाना में फर्जी मुकदमा दर्ज कर लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटना चाहते हैं. इसे कतई सफल नहीं होने दिया जाएगा. इसके खिलाफ चौतरफा आंदोलन चलाने का आह्वान किया. नेताओं ने कहा कि मुकदमा करना निंदनीय है. नगर परिषद प्रशासन फर्जी मुकदमा वापस लेने की जिला प्रशासन से मांग किया है.

यह भी पढ़ें - हाजत में सफाई कर्मी के बीमार होने पर रोसड़ा थाने में जमकर तोड़फोड़, चार लोग गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: बिहार के नवादा जिले में पुराने सफाई कर्मियों और आउटसोर्सिंग के बीच विवाद गहराता जा रहा है. नगर थाना में आउटसोर्सिंग के मजदूरों के साथ मारपीट करने और सफाई व्यवस्था में प्रयुक्त सामग्री छीनने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसको सफाई कर्मियों ने फर्जी मुकदमा बताते हुए विरोध जताया है. फर्जी मुकदमा वापसी को लेकर बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ नवादा के नेतृत्व में नगर भवन से जुलूस निकाल गया. जहां शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर कार्यपालक पदाधिकारी और चेयरमैन का पुतला फुंककर विरोध जताया गया.

यह भी पढ़ें - सफाई कर्मी ने एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को जड़ा थप्पड़, वेतन नहीं मिलने से था नाराज

नवादा में नगर परिषद के पुराने सफाई कर्मियों का आउटसोर्सिंग से सफाई कराने के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. सफाई कर्मियों का कहना है कि इस आंदोलन को बदनाम करने के लिए मारपीट करने का नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. मजदूरों से गद्दारी और ठेकेदार से यारी कार्यपालक पदाधिकारी बंद करे. इस दौरान कर्मियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

कर्मियों ने नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेवाजी करत हुए कहा कि सफाई कर्मियों पर लादे गए, फर्जी मुकदमा वापस लो. आउट सोर्सिंग खत्म करो, ठेकेदारों से यारी सफाई कर्मियों से गद्दारी नहीं चलेगी. नगर परिषद प्रशासन शर्म करो, मजदूरो को फंसाना बंद करो समेत आदि नारे लगाए.

बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के जिला प्रभारी डॉ. भोला राम ने संबोधित करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ नगर परिषद आउट सोर्सिंग कर रुपया लूटने-लुटवाने में लगे हैं. इसी का विरोध सफाई कर्मचारियों ने किया. उन्होंने कोई मारपीट नहीं की. राजनीतिक साजिश के तहत नगर थाना में फर्जी मुकदमा दर्ज कर लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटना चाहते हैं. इसे कतई सफल नहीं होने दिया जाएगा. इसके खिलाफ चौतरफा आंदोलन चलाने का आह्वान किया. नेताओं ने कहा कि मुकदमा करना निंदनीय है. नगर परिषद प्रशासन फर्जी मुकदमा वापस लेने की जिला प्रशासन से मांग किया है.

यह भी पढ़ें - हाजत में सफाई कर्मी के बीमार होने पर रोसड़ा थाने में जमकर तोड़फोड़, चार लोग गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.