नवादा: जिले के कादिरगंज बाजार से पूरब सकरी नदी के गुरू घाट के पास प्राचीन भगवान विष्णु की मूर्ति मिली, जिसके बाद दर्शन के लिये भक्तों का तांता लग गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से मूर्ति को पास के पीपल के पेड़ के निकट स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई.
भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही दूर-दराज के लोगों का वहां पहुंचना जारी है. सुबह से ही भगवान के दर्शन करने वालों की लंबी कतार लगी हुई है. लोग भगवान विष्णु के नाम के जयकारे लगा रहे हैं. पंडित जी सुबह से ही पूजा-पाठ कर रहे हैं, भक्त चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं, चढ़ावा देने वालों की संख्या को देखते हुए वहां दान-पेटी लगा दी गई है.
मूर्ति देखने के लिये लोगों की उमड़ी भीड़
बताया जाता है कि सुबह कुछ बच्चे नदी की ओर गये थे. वहां उनकी नजर काले पत्थर पर पड़ी. जब उसे खोदकर निकाला तो भगवान विष्णु की मूर्ति देख दंग रह गए. मूर्ति बरामद की सूचना लोगों को मिलते ही देखने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी, बरामद मूर्ति काफी पुरानी है. भगवान विष्णु शेषनाग पर शयन कर रहे हैं और माता लक्ष्मी उनका चरण दबा रही हैं.
अष्टघातु की है मूर्ति
हालांकि मूर्ति का कुछ हिस्सा खुदाई की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहां पूजा पाठ करा रहे पुजारी का कहना है कि मूर्ति अष्टघातु की है. लोगों का कहना है कि यह पॉल वंश के समय की मूर्ति प्रतीत होती है. इससे पहले भी वहां से कई सारी मूर्तियां मिल चुकी हैं, जिसे नारद संग्रहालय में देखी जा सकती है.