ETV Bharat / state

Snatching In Nawada: दो लाख रुपये से भरा बैग लेकर उचक्का फरार, बेटी की शादी पर लगा 'ग्रहण'! - Bihar News

Nawada Crime News: नवादा में छिनतई का एक मामला सामने आया है. एक पिता अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गए. अब पिता परेशान है कि बेटी की शादी कैसे होगी.

नवादा में छिनतई
नवादा में छिनतई
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 5:16 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा के नगर थाना क्षेत्र के नारदीगंज रोड पर छिनतई की वारदात (Snatching In Nawada) हुई है. एक शख्स पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख रुपये अपने खाते से निकालकर वापस घर लौट रहा था. तभी झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने रुपयों से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गए. यह पैसा वह अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर जा रहा था. मामले की शिकायत पीड़ित पिता ने थाने में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बिहटा में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

बेटी की शादी पर लगा ग्रहण: जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के सिसवा गांव निवासी दिनेश सिंह शहर के पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से 2 लाख रुपये की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे. उनकी बेटी की शादी होने वाली है. यह पैसा शादी में होने वाले खर्च के लिए था. उन्होंने रुपयों को बैग में रखा था और बैग को गले में टांग लिया. जैसे ही वे नारदीगंज रोड में शनिदेव मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बक्सर में छिनतई और लूट के 80 मोबाइल को एसपी ने धारकों को लौटाया

पुलिस मामले की जांच जुटी: पीड़ित ने नगर थाने में मामले की शिकायत की. जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक से रुपये की निकासी कर बैग में रखकर जा रहा थे. शनिदेव मंदिर के समीप अचानक गर्दन में खुजली होने लगी. वे बैग को पास में रखकर गर्दन खुजलाने लगे. इसी दौरान बदमाश रुपये से भरा बैग को उड़ाए ले गए. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है. इसी बीच पीड़ित पिता अपने बेटी की शादी को लेकर काफी चिंतित है.

नवादा: बिहार के नवादा के नगर थाना क्षेत्र के नारदीगंज रोड पर छिनतई की वारदात (Snatching In Nawada) हुई है. एक शख्स पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख रुपये अपने खाते से निकालकर वापस घर लौट रहा था. तभी झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने रुपयों से भरा बैग उड़ाकर फरार हो गए. यह पैसा वह अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर जा रहा था. मामले की शिकायत पीड़ित पिता ने थाने में की है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: बिहटा में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

बेटी की शादी पर लगा ग्रहण: जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के सिसवा गांव निवासी दिनेश सिंह शहर के पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से 2 लाख रुपये की निकासी कर अपने गांव लौट रहे थे. उनकी बेटी की शादी होने वाली है. यह पैसा शादी में होने वाले खर्च के लिए था. उन्होंने रुपयों को बैग में रखा था और बैग को गले में टांग लिया. जैसे ही वे नारदीगंज रोड में शनिदेव मंदिर के समीप पहुंचे ही थे कि बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: बक्सर में छिनतई और लूट के 80 मोबाइल को एसपी ने धारकों को लौटाया

पुलिस मामले की जांच जुटी: पीड़ित ने नगर थाने में मामले की शिकायत की. जिसमें उन्होंने बताया कि बैंक से रुपये की निकासी कर बैग में रखकर जा रहा थे. शनिदेव मंदिर के समीप अचानक गर्दन में खुजली होने लगी. वे बैग को पास में रखकर गर्दन खुजलाने लगे. इसी दौरान बदमाश रुपये से भरा बैग को उड़ाए ले गए. पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है. इसी बीच पीड़ित पिता अपने बेटी की शादी को लेकर काफी चिंतित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.