नवादा: कोरोना संक्रमण को बढ़ता देख सरकार ने 15 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लाॅकडाउन के पांचवे दिन हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा. इक्का-दुक्का लोग सङक पर दिखाई दिए. स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लाॅकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन कराया गया.
ये भी पढ़ें- अब दरभंगा में एंबुलेंस को लेकर पप्पू यादव ने उठाए सवाल, DPRO ने आरोपों को किया खारिज
हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में में निर्धारित समय 11 बजे सभी दुकानें बंद हो जा रही हैं. लोग अपने घरों ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कोरोना के भय से भी लोग अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकल रहे. आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं.