ETV Bharat / state

Nawada News: दारोगा दुल्हन ने वृक्षारोपण के बाद की वैवाहिक जीवन की शुरुआत, पेश की अनूठी मिसाल - नवादा में नवदंपति

बिहार के नवादा में महिला दारोगा (Female Inspector in Nawada) ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत से पहले उसने दूल्हे के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया. जिले में चारों ओर इसे लेकर महिला दारोगा की खूब तारीफ हो रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा की दारोगा दुल्हन ने किया वृक्षारोपण
नवादा की दारोगा दुल्हन ने किया वृक्षारोपण
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 1:39 PM IST

दारोगा दुल्हन ने किया वृक्षारोपण

नवादा: बिहार के नवादा में नवदंपति ने वृक्षारोपण (Newly married couple planted trees in Nawada) कर प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद अगली सुबह अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है.


पढ़ें-नवादा में डीजीपी के आदेश के बाद एक्शन में थानाध्यक्ष, परिसर में किया वृक्षारोपण


पौधारोपण कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत: बता दें कि नवादा जिले के क्षत्रिय नगर फरहा निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा की पुत्री रंजना वर्मा जो सब इंस्पेक्टर के पद पर मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं, उनका विवाह जौनपुर के मालिकानपुर निवासी जीत लाल के पुत्र हेमंत के साथ हुआ है. वो भी एसओ, आईसीएआर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के पद पर कार्यरत हैं. दारोगा दुल्हन रंजना ने अपने जीवनसाथी से प्रस्ताव रखा कि हमलोग एक साथ वृक्षारोपण करके यहां से विदा लेंगे. जिसके बाद उनके पति ने प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया और फिर जोड़े ने घर में कई फलदार पौधों को लगाने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.

क्या कहती हैं SHO दुल्हन: सब इंस्पेक्टर रंजना ने बताया कि उन्होंने कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनका पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. उन्होंने कहा हमें सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत हमारे पूरे परिवार का पूरा सहयोग मिलता है. बता दें कि दरोगा बिटिया की इस पहल को लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है. साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

"कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. मुझे पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही मैंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. मुझे सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत पूरे परिवार का पूरा सहयोग मिलता है."-रंजना, सब इंस्पेक्टर

दारोगा दुल्हन ने किया वृक्षारोपण

नवादा: बिहार के नवादा में नवदंपति ने वृक्षारोपण (Newly married couple planted trees in Nawada) कर प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है. यहां नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद अगली सुबह अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया. वृक्षारोपण करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है. ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है.


पढ़ें-नवादा में डीजीपी के आदेश के बाद एक्शन में थानाध्यक्ष, परिसर में किया वृक्षारोपण


पौधारोपण कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत: बता दें कि नवादा जिले के क्षत्रिय नगर फरहा निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा की पुत्री रंजना वर्मा जो सब इंस्पेक्टर के पद पर मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं, उनका विवाह जौनपुर के मालिकानपुर निवासी जीत लाल के पुत्र हेमंत के साथ हुआ है. वो भी एसओ, आईसीएआर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के पद पर कार्यरत हैं. दारोगा दुल्हन रंजना ने अपने जीवनसाथी से प्रस्ताव रखा कि हमलोग एक साथ वृक्षारोपण करके यहां से विदा लेंगे. जिसके बाद उनके पति ने प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया और फिर जोड़े ने घर में कई फलदार पौधों को लगाने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया.

क्या कहती हैं SHO दुल्हन: सब इंस्पेक्टर रंजना ने बताया कि उन्होंने कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. साथ ही उनका पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. उन्होंने कहा हमें सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत हमारे पूरे परिवार का पूरा सहयोग मिलता है. बता दें कि दरोगा बिटिया की इस पहल को लेकर लोगों में खूब चर्चा हो रही है. साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

"कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. मुझे पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है. जिसके चलते ही मैंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया. मुझे सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत पूरे परिवार का पूरा सहयोग मिलता है."-रंजना, सब इंस्पेक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.