नवादा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नवादा जिला पहुंचे संजय जायसवाल ने महागठबंधन पर करारा हमला बोला है. उन्होंने महागठबंधन के बिखरते कुनबे और उनसे निकलने वाले एक और गठबंधन की सुगबुगाहट पर हमला करते हुए कहा कि जितने भी घोटालेबाज हैं. उन्होंने जेल जाने से बचने के लिए महागठबंधन का निर्माण किया था.
'महागठबंधन ने देश को लूटने का काम किया'
इस दौरान संजय जायसवाल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि भारत की न्याय प्रणाली ने सब को जेल के गेट पर पहुंचा दिया है. भविष्य सभी जानते हैं. इन सबों ने घोटाले किए हैं. सभी ने देश को लूटने का काम किया है. देश का भला केवल और केवल सभी भ्रष्टाचारियों के जेल जाने से होगा. बता दें कि संजय जायसवाल हाल ही में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं. इसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए, वो जिले में जाकर जन जागरण सभा के जरिए लोगों से रूबरू हो रहे हैं. इसी क्रम में वो गुरुवार शाम को नवादा नगर भवन पहुंचे जहां उन्होंने जानसभा को संबोधित किया.
'महागठबंधन बिखड़ चुकी है'
संजय जायसवाल के साथ इस कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पाटलिपुत्र लोकसभा के वर्तमान सांसद रामकृपाल यादव भी शामिल हुए. इस दौरान रामकृपाल यादव ने महागठबंधन को संतरा करार देते हुए कहा कि जिस प्रकार संतरे के छिलके हटते ही फांक-फांक हो जाती है, वैसे ही महागठबंधन भी बिखड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन किसी उसूल के लिए नहीं, बल्कि सत्ता और स्वार्थ के लिए बना था. न इनके पास नेता है, न नीति है और न नेतृत्व है. इसके साथ ही रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता ने महागठबंधन को 2019 में नकार दिया है, और जो भी बचा है, वो भी 2020 में समाप्त हो जाएगा.