नवादा: जिले के पुरानी जेल रोड में स्थित नगर मध्य विद्यालय के भवन को ट्रेन का रूप दिया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों को पढ़ाई के लिए आकर्षित करना. इसी विद्यालय के परिसर में गुरुवार को सदर एसडीओ उमेश भारती पहुंचे. यहां उन्होंने दर्जनों पेड़ लगाए.
वातावरण की शुद्धता जरूरी
दरअसल, वन महोत्सव के अवसर सदर एसडीओ उमेश भारती शुद्ध जलवायु और स्वच्छ वातावरण का सीख देकर सभी को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे. उन्होंने से कहा कि अगर वातावरण शुद्ध रहेगा तभी इंसान जीवित रह सकता है. इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए.
विद्यालय को बनाया जा रहा आकर्षित
इस दौरान सदर एसडीओ ने कहा कि अगर विद्यालय का भवन आकर्षित और हरियाली से भरा रहेगा तो बच्चे भी यहां मन लगातक पढ़ाई करेंगे. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया.
कोरोना को लेकर सभी विद्यालय हैं बद
बता दें कि फिलहाल सभी विद्यालय कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर बंद हैं. कोरोना संक्रमण खत्म होने के बाद विद्यालय खुलने पर यहां पढ़ने वाले बच्चों में आकर्षण पैदा करने के लिए विद्यालय परिसर की तरफ से ये कार्य किया गया है.