ETV Bharat / state

Nawada News: नीतीश सरकार में भ्रष्टाचार के खिलाफ राजद MLA विभा देवी का धरना जारी, एक और विधायक का मिला साथ - अपनी ही सरकार के खिलाफ राजद विधायक का धरना

अफसरशाही और भ्रष्टाचार को लेकर विपक्ष अक्सर सरकार पर निशाना साधता रहता है. लेकिन, बिहार के नवादा में राष्ट्रीय जनता दल की विधायक विभा देवी (RJD MLA Vibha Devi) एमडीएम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए समर्थकों के साथ धरने पर बैठी हैं. आज रविवार को धरना का दूसरा दिन है. आज विभा देवी के समर्थन में एक और राजद विधायक जुड़ गये हैं. पढ़िये पूरी खबर.

नवादा में विधायक विभा देवी का धरना
नवादा में विधायक विभा देवी का धरना
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 5:11 PM IST

नवादा में विधायक विभा देवी का धरना.


नवादा: जनवितरण प्रणाली समेत अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध विधायक विभा देवी का नवादा समाहरणालय द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. धरना कार्यक्रम में महागठबंधन के एक और विधायक प्रकाशवीर भी शामिल हो गए हैं. धरना स्थल पर विधायक विभा देवी न केवल रात भर डटी रही बल्कि धरनार्थियों के साथ बैठकर देर रात को खिचड़ी चोखा का भी आनंद लिया. 10 बजे दिन से धरनार्थियों का भाषण प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालयों में चलने वाले मध्याह्न भोजन के अनाज घोटाले का मुद्दा छाया रहा.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: जीतन राम मांझी ने कहा, गरीब संपर्क यात्रा से मजबूत होगी बिहार सरकार

चावल आवंटन में घोटालाः विधायक विभा देवी ने जनशिकायतों के हवाले से बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों को जो चावल आवंटित किया जाता है, उसमें घोटाला हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 40-42 किलोग्राम चावल के बैग को प्रति बैग 50 किलो की प्राप्ति प्रधानाध्यापक से लिखवाया जाता है. जिसे मेकअप करने के लिए प्रधानाध्यापक बच्चों की गलत उपस्थिति दिखाते हैं. इसके अलावे प्रखण्ड साधन सेवी एवं मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी मासिक उपयोगिता प्राप्त करने के लिए प्रति विद्यालय एक हजार रुपये वसूलते हैं.

शिक्षक बनते बलि का बकराः जिले में कुल 1663 विद्यालय हैं, जिसमे सदर प्रखण्ड के 76 विद्यालयों में एनजीओ के द्वारा भोजन दिया जाता है. जबकि शेष विद्यालयों से अनाज का घोटाला बदस्तूर जारी है. वरीय अधिकारियों की जांच में शिक्षक को ही बलि का बकरा बना कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों के लिए जिले में लगभग चार हजार क्विंटल चावल प्रति माह आता है. अगर 20 प्रतिशत इसमें घोटाला होता है तो लगभग आठ सौ क्विंटल चावल प्रति माह अधिकारियों द्वारा गटक लिया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः Female Sterilization In Nawada: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बंध्याकरण के बाद महिलाओं ने जमीन पर गुजारी रात

टेंडर एक ही आदमी को: विधायक प्रकाशवीर ने कहा कि अनाज आपूर्ति का टेंडर बार-बार एक ही आदमी को मिल जाता है, जो एक गंभीर सवाल पैदा करता है. इसी तरह का घोटाला आंगनबाड़ी केंद्र में भी चल रहा है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने एमडीएम के इस घोटाले पर संबंधित अधिकारियो की जमकर खिंचाई की. आश्चर्य व्यक्त किया कि ये लोग इतनी संवेदनहीनता लाते कहां से हैं?

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाईः राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह लड़ाई अब सफलता की मंजिल पाकर ही दम लेगी. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके साथ भ्रष्ट आचरण करना देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. एमडीएम में घोटाला केवल भ्रष्टाचार का मामला ही नहीं बल्कि सीधा सीधा संबंधित पदाधिकारियों पर देशद्रोह का मामला बनता है. राजद के वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां के कलक्टर का एक अडानी पैदा किये हुए हैं, जिनके माध्यम से सारे घोटालों को अंजाम दिया जाता है.

धरना में ये रहे उपस्थितः रविवार को दूसरे दिन धरनार्थियों को वरिष्ठ नेताओं के अलावे सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया. शहरी गरीब संघ के दिनेश सिंह, दिनेश कुमार अकेला, राजेन्द्र यादव, तौकीर शहंशाह, लक्ष्मण यादव, नागेन्द्र प्रसाद, अनिल यादव, लालकेश्वर राय, प्रह्लाद चन्द्रवंशी, देवनंदन यादव, उमेश हरि, महफूज आलम, माधो सिंह, तरुण राजवंशी, रामजी यादव, शैलेन्द्र यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, वीणा देवी, शम्भू मालाकार, भोली यादव, कैसर मुन्ना, संजय सिंह आदि शामिल थे.

नवादा में विधायक विभा देवी का धरना.


नवादा: जनवितरण प्रणाली समेत अन्य विभागों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध विधायक विभा देवी का नवादा समाहरणालय द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना आज रविवार को दूसरे दिन भी जारी है. धरना कार्यक्रम में महागठबंधन के एक और विधायक प्रकाशवीर भी शामिल हो गए हैं. धरना स्थल पर विधायक विभा देवी न केवल रात भर डटी रही बल्कि धरनार्थियों के साथ बैठकर देर रात को खिचड़ी चोखा का भी आनंद लिया. 10 बजे दिन से धरनार्थियों का भाषण प्रारंभ हुआ, जिसमें विद्यालयों में चलने वाले मध्याह्न भोजन के अनाज घोटाले का मुद्दा छाया रहा.

इसे भी पढ़ेंः Nawada News: जीतन राम मांझी ने कहा, गरीब संपर्क यात्रा से मजबूत होगी बिहार सरकार

चावल आवंटन में घोटालाः विधायक विभा देवी ने जनशिकायतों के हवाले से बताया कि मध्याह्न भोजन योजना के तहत विद्यालयों को जो चावल आवंटित किया जाता है, उसमें घोटाला हो रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 40-42 किलोग्राम चावल के बैग को प्रति बैग 50 किलो की प्राप्ति प्रधानाध्यापक से लिखवाया जाता है. जिसे मेकअप करने के लिए प्रधानाध्यापक बच्चों की गलत उपस्थिति दिखाते हैं. इसके अलावे प्रखण्ड साधन सेवी एवं मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी मासिक उपयोगिता प्राप्त करने के लिए प्रति विद्यालय एक हजार रुपये वसूलते हैं.

शिक्षक बनते बलि का बकराः जिले में कुल 1663 विद्यालय हैं, जिसमे सदर प्रखण्ड के 76 विद्यालयों में एनजीओ के द्वारा भोजन दिया जाता है. जबकि शेष विद्यालयों से अनाज का घोटाला बदस्तूर जारी है. वरीय अधिकारियों की जांच में शिक्षक को ही बलि का बकरा बना कर पल्ला झाड़ लिया जाता है. उन्होंने बताया कि विद्यालयों के लिए जिले में लगभग चार हजार क्विंटल चावल प्रति माह आता है. अगर 20 प्रतिशत इसमें घोटाला होता है तो लगभग आठ सौ क्विंटल चावल प्रति माह अधिकारियों द्वारा गटक लिया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः Female Sterilization In Nawada: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, बंध्याकरण के बाद महिलाओं ने जमीन पर गुजारी रात

टेंडर एक ही आदमी को: विधायक प्रकाशवीर ने कहा कि अनाज आपूर्ति का टेंडर बार-बार एक ही आदमी को मिल जाता है, जो एक गंभीर सवाल पैदा करता है. इसी तरह का घोटाला आंगनबाड़ी केंद्र में भी चल रहा है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने एमडीएम के इस घोटाले पर संबंधित अधिकारियो की जमकर खिंचाई की. आश्चर्य व्यक्त किया कि ये लोग इतनी संवेदनहीनता लाते कहां से हैं?

भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाईः राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह लड़ाई अब सफलता की मंजिल पाकर ही दम लेगी. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उनके साथ भ्रष्ट आचरण करना देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है. एमडीएम में घोटाला केवल भ्रष्टाचार का मामला ही नहीं बल्कि सीधा सीधा संबंधित पदाधिकारियों पर देशद्रोह का मामला बनता है. राजद के वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि यहां के कलक्टर का एक अडानी पैदा किये हुए हैं, जिनके माध्यम से सारे घोटालों को अंजाम दिया जाता है.

धरना में ये रहे उपस्थितः रविवार को दूसरे दिन धरनार्थियों को वरिष्ठ नेताओं के अलावे सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया. शहरी गरीब संघ के दिनेश सिंह, दिनेश कुमार अकेला, राजेन्द्र यादव, तौकीर शहंशाह, लक्ष्मण यादव, नागेन्द्र प्रसाद, अनिल यादव, लालकेश्वर राय, प्रह्लाद चन्द्रवंशी, देवनंदन यादव, उमेश हरि, महफूज आलम, माधो सिंह, तरुण राजवंशी, रामजी यादव, शैलेन्द्र यादव, ब्रजेंद्र कुशवाहा, वीणा देवी, शम्भू मालाकार, भोली यादव, कैसर मुन्ना, संजय सिंह आदि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.