नवादाः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जिले में लगातार नेताओं का दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव गुरुवार को नवादा के दौरे थे. यहां वह विपक्ष पर हमलावर दिखे.
'समाप्त हो चुका लालटेन युग'
रामकृपाल यादव ने कहा कि जनता काम करने वाली पार्टी को वोट करेगी न की लूट, भ्रष्टाचार और अत्याचार करने वाली पार्टी को. सरकार ने इतना काम किया है कि हमारे मुकाबले में कोई नहीं है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने बिहार को अंधेरा से उजाला में लाया है. अब लोग फिर से अंधेरे में नहीं जाना चाहते. अब लालटेन युग समाप्त हो चुका है.
'दो-तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी. बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट देकर जनता इसका संकेत दे चुकी है. बता दें कि नवादा में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसके लिए एक अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.