नवादा: रजौली एसडीपीओ संजय कुमार ने बुधवार को अकबरपुर थाना क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने यहां मारपीट के एक मामले में चल रही पुलिस जांच का पर्यवेक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने मामले के घटनास्थलों का भी जायाजा लिया और संबंधित लोगों से आवश्यक पूछताछ की.
दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट
जानकारी के अनुसार, एसडीपीओ ने थाने में दर्ज कांड संख्या 206/2020 और कांड संख्या 211/2020 में चल रही जांच की पड़ताल की. इसके बाद अनुसंधान पदाधिकारी के मामले के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बता दें कि अकबरपुर बीच बाजार स्थित लॉकडाउन को लेकर लगाए गए बैरियर को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए थे.
मुखिया प्रतिनिधि की गिरफ्तारी
मामले में बलिया बुजुर्ग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश मालाकार उर्फ करू मालाकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसके बाद बलिया बुजुर्ग पंचायत माहौल काफी गरम हो गया था. इसके विपरीत विक्की मालाकार के फर्द बयान के तहत अकबरपुर बाजार के कपड़ा व्यवसाई नागेश्वर प्रसाद और इसी पंचायत के भूतपूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश का भी नाम आने के बाद पंचायत में विवाद की स्तिथि बनी हुई थी.
दोनों पक्षों का बयान हुआ दर्ज
इसी घटना का पटाक्षेप करने के लिए रजौली एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों की ओर से बयान कलमबंद किया. सुपरविजन के दौरान बड़ी संख्या में बलिया बुजुर्ग पंचायत के आम नागरिक भी उपस्थित थे. मौके पर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा, केस के अनुसंधानकर्ता राजू कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार, सुरेंद्र चौबे और पुलिस के कई जवान उपस्थित थे.