ETV Bharat / state

राहुल वर्मा की 'ललक' को मिला बेस्ट फिल्म का अवार्ड, न्यू नॉर्मल फिल्म चैलेंज 2020 में बजाया डंका

अभिनेता सह निर्देशक राहुल वर्मा की फिल्म ललक गुजरात में होने वाले न्यू नॉर्मल फिल्म चैलेंज 2020 के लिए चयनित की गई है. चयन प्रक्रिया के बाद राहुल वर्मा को ललक फ़िल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:25 PM IST

Gujrat
Gujrat

नवादा: जिले के लाल राहुल वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है. अभिनेता सह निर्देशक राहुल वर्मा की फिल्म ललक गुजरात में होने वाले न्यू नॉर्मल फ़िल्म चैलेंज 2020 के लिए चयनित की गई है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए अलग-अलग देश से फिल्मों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद राहुल वर्मा को ललक फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.

मिल चुका है राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
बता दें कि इससे पहले भी राहुल वर्मा की फ़िल्म ललक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किया है. यह उनके मेहनत का ही परिणाम है. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी जिला वासियों ने उनका धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरी टीम की है. साथ ही उन्होंने इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कमरान का भी आभार व्यक्त किया है.

जुटेंगे देश विदेश के फिल्मेकर्स
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर शुभम अपूर्वा ने बताया कि ललक की टीम को हमारे प्रोडक्शन से बनने वाली अगली फीचर फिल्म में मौका दिया जाएगा. इससे राहुल वर्मा की टीम काफी खुश है. बता दें कि राहुल वर्मा राज्य के साथ साथ देश और विदेश के फिल्मेकर्स को एकजुट करने के लिए ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल भी करा रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग कर रहे राहुल वर्मा
फिल्म की शूटिंग कर रहे राहुल वर्मा

विदेशों में हो रही चर्चा
उन्होंने कहा कि नवादा के इतिहास में पहली बार होगा जब एक स्टेज पर देश-विदेश के फिल्म मेकर्स जुटेंगे. जिले के लिए यह गौरव की बात है. इस फिल्म फेस्टिवल का डंका विदेशों में भी बज रहा है. विदेशी फिल्मेकर्स भी इसकी तारीफ कर रहे हैं और बिहार में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के बारे में चर्चा भी कर रहे हैं.

नवादा: जिले के लाल राहुल वर्मा ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर साबित कर दिया कि मेहनत और विश्वास से बड़ी से बड़ी कामयाबी हासिल की जा सकती है. अभिनेता सह निर्देशक राहुल वर्मा की फिल्म ललक गुजरात में होने वाले न्यू नॉर्मल फ़िल्म चैलेंज 2020 के लिए चयनित की गई है. इस फिल्म फेस्टिवल के लिए अलग-अलग देश से फिल्मों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद राहुल वर्मा को ललक फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है.

मिल चुका है राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
बता दें कि इससे पहले भी राहुल वर्मा की फ़िल्म ललक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड अपने नाम किया है. यह उनके मेहनत का ही परिणाम है. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सभी जिला वासियों ने उनका धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरी टीम की है. साथ ही उन्होंने इसके लिए फिल्म के प्रोड्यूसर मोहम्मद कमरान का भी आभार व्यक्त किया है.

जुटेंगे देश विदेश के फिल्मेकर्स
फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर शुभम अपूर्वा ने बताया कि ललक की टीम को हमारे प्रोडक्शन से बनने वाली अगली फीचर फिल्म में मौका दिया जाएगा. इससे राहुल वर्मा की टीम काफी खुश है. बता दें कि राहुल वर्मा राज्य के साथ साथ देश और विदेश के फिल्मेकर्स को एकजुट करने के लिए ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल भी करा रहे हैं.

फिल्म की शूटिंग कर रहे राहुल वर्मा
फिल्म की शूटिंग कर रहे राहुल वर्मा

विदेशों में हो रही चर्चा
उन्होंने कहा कि नवादा के इतिहास में पहली बार होगा जब एक स्टेज पर देश-विदेश के फिल्म मेकर्स जुटेंगे. जिले के लिए यह गौरव की बात है. इस फिल्म फेस्टिवल का डंका विदेशों में भी बज रहा है. विदेशी फिल्मेकर्स भी इसकी तारीफ कर रहे हैं और बिहार में होने वाले फिल्म फेस्टिवल के बारे में चर्चा भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.