नवादा: सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद डीलरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. लॉकडाउन में सरकार लाभुकों को अतिरिक्त राशन देने की घोषणा की है. लेकिन डीलर राशन के वितरण में अनियमितता बरत रहा है. ताजा मामला हिसुआ नगर पंचायत का है.
बीडीओ का घेराव
हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड-12 के लोगों ने पीडीएस डीलर की मनमानी से परेशान होकर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ का घेराव किया. प्रदर्शनकारी काफी देर तक हंगामा करते रहे. फिर बीडीओ के समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए और आवेदन देकर डीलर पर कार्रवाई की मांग की.
![नवादा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-naw-prakhandmukhylaykagheraw-vis04-bhc10075_24052020120627_2405f_1590302187_496.jpg)
भुखमरी की कगार पर परिवार
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीलर राशन का वितरण नहीं करता है. घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी राशन नहीं मिल पाता, जिससे घरों में चूल्हा नहीं जल रहा है. परिवार भुखमरी की कगार पर है.
डीलरों की मनमानी
बता दें कि कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में सरकार ने सभी लाभुकों को तीन महीने तक प्रतिमाह 5 किलो चावल और एक किलो दाल मुफ्त में देने की घोषणा की थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर डीलरों की मनमानी के कारण जरूरतमदों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.