ETV Bharat / state

ऑफिस में पंखे से लटकती मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश, हत्या की आशंका - खे से लटकती मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश

नवादा में एक प्रॉपर्टी डीलर की लाश उसके ऑफिस में पंखे से लटकती मिली है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गयी है. पुलिस परिजनों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

पंखे से लटकती लाश
पंखे से लटकती लाश
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:23 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) की लाश उसके ऑफिस में पंखे से लटकती हुई (Dead Body Hanging from Fan) मिली है. मृतक की पहचान नगीना चौहान के रूप में हुई है. वह पिछले 15 वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार कर रहा था. वह भदौनी पंचायत के वार्ड नंबर 11 से वार्ड सदस्य भी था. मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: यहां जानलेवा साबित हो रहा बुखार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहशत

बताया जा रहा है कि नवादा कृषि फॉर्म के समीप आकाशदीप प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम से उसका ऑफिस था. शुक्रवार सुबह ऑफिस में पंखे से लटकती हुई उसकी लाश मिली. मृतक के भाई धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले 3 दिनों से नगीना अपने घर नहीं गया था. वह अपने ससुराल मेसकौर थाना क्षेत्र के बेलवान गांव गया था. ससुराल से लौटने की खबर मुझे मिली थी. गुरुवार को मोबाइल पर मैसेज मिला कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह अपने ऑफिस में आराम कर रहा है.

इसके बाद गुरुवार को जब धर्मेंद्र वहां देखने गए तो ऑफिस अंदर से बंद मिला. वह यह सोच के लौट गए कि वह अंदर आराम कर रहा होगा. आज सुबह जब लोग उसके ऑफिस के पास गए तो उसकी बाइक बाहर खड़ी हुई थी. घरवाले गये तो देखा कि ऑफिस खुला हुआ है और पंखे से उसकी लाश लटक रही है.

ये भी पढ़ें: नवादा: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सख्त, 8 अपराधियों पर CCA की कार्रवाई

मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं उनके जानने वाले लोगों का भी कहना है कि उसकी हत्या हुई है. संभवत प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इस घटना से परिवार समेत आसपास के लोग अचंभित हैं. पुलिस परिजनों से लिखित आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अनुसंधान में ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या?

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से कब तक होती रहेंगी मौतें? आज भी सवालों के घेरे में शराबबंदी

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर (Property Dealer) की लाश उसके ऑफिस में पंखे से लटकती हुई (Dead Body Hanging from Fan) मिली है. मृतक की पहचान नगीना चौहान के रूप में हुई है. वह पिछले 15 वर्षों से प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार कर रहा था. वह भदौनी पंचायत के वार्ड नंबर 11 से वार्ड सदस्य भी था. मृतक के परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को खारिज करते हुए हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: यहां जानलेवा साबित हो रहा बुखार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से दहशत

बताया जा रहा है कि नवादा कृषि फॉर्म के समीप आकाशदीप प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम से उसका ऑफिस था. शुक्रवार सुबह ऑफिस में पंखे से लटकती हुई उसकी लाश मिली. मृतक के भाई धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि पिछले 3 दिनों से नगीना अपने घर नहीं गया था. वह अपने ससुराल मेसकौर थाना क्षेत्र के बेलवान गांव गया था. ससुराल से लौटने की खबर मुझे मिली थी. गुरुवार को मोबाइल पर मैसेज मिला कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है. वह अपने ऑफिस में आराम कर रहा है.

इसके बाद गुरुवार को जब धर्मेंद्र वहां देखने गए तो ऑफिस अंदर से बंद मिला. वह यह सोच के लौट गए कि वह अंदर आराम कर रहा होगा. आज सुबह जब लोग उसके ऑफिस के पास गए तो उसकी बाइक बाहर खड़ी हुई थी. घरवाले गये तो देखा कि ऑफिस खुला हुआ है और पंखे से उसकी लाश लटक रही है.

ये भी पढ़ें: नवादा: पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस सख्त, 8 अपराधियों पर CCA की कार्रवाई

मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई की हत्या हुई है. वह आत्महत्या नहीं कर सकता है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं उनके जानने वाले लोगों का भी कहना है कि उसकी हत्या हुई है. संभवत प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

इस घटना से परिवार समेत आसपास के लोग अचंभित हैं. पुलिस परिजनों से लिखित आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस अनुसंधान में ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या?

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से कब तक होती रहेंगी मौतें? आज भी सवालों के घेरे में शराबबंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.