नवादा: पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जिले के एक चर्चित अपहरण कांड का उद्भेदन करते हुए 14 वर्षीय अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया है. वहीं, एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया है.
मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के कन्हाई नगर इलाके का है. एसपी हरि प्रसाद ने बताया कि 22 सितंबर को एक अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अपहरणकर्ताओं ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच टीम का गठन किया. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले का उद्भेदन किया.
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कपसंडा गांव से अपहरण में प्रयोग बाइक को बरामद किया. इसके साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कौवाकोल थाना क्षेत्र के पहाड़ी के पास से चिंटू कुमार नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया.
-
तबरेज मॉब लिंचिंग केस- पुलिस ने माना पिटाई की वजह से हुई मौत https://t.co/JFrGiXpVep
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तबरेज मॉब लिंचिंग केस- पुलिस ने माना पिटाई की वजह से हुई मौत https://t.co/JFrGiXpVep
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019तबरेज मॉब लिंचिंग केस- पुलिस ने माना पिटाई की वजह से हुई मौत https://t.co/JFrGiXpVep
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
पुलिस कर रही छापेमारी
गिरफ्तारी चिंटू कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बुधवार को सुपारी के निकट अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.