नवादाः बीते 14 मई को बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के एलजी गोदाम में हुई चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 5 एसी और 22 टीवी बरामद किए गए हैं.
विशेष टीम का किया गया था गठन
इस मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी विजय कुमार झा ने बताया कि नगर थाना में इस मामले के खुलासे के लिए पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी, थानाध्यक्ष मुफस्सिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस विशेष टीम ने 19 मई को कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उसमें शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः रिटायर्ड दारोगा की गोली मारकर हत्या
5 दिन के अंदर ही मिली सफलता
डीएसपी ने कहा कि कांड का उद्भेदन करने वाले समस्त टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा. बता दें कि पिछले 14 मई को बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के एनएच-31 के पास एलजी गोदाम में चोरी की गई थी. जिसमें 53 टीवी चोरी होने की बात कही गई थी. संजय कुमार मुन्ना ने नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया गया.