ETV Bharat / state

नवादा: कभी जंगल की लकड़ी बेचकर करते थे जीवनयापन, अब बंजर भूमि पर उगा रहे फसल - नवादा का रजौली प्रखंड

महिला विकास समिति की संचालिका लीला कुमारी ने बताया कि बंजर जमीन को हमने चयनित किया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया.

people growing crops on non fertile land in nawada
बंजर भूमि पर मेहनत कर उगा रहे फसल
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:13 PM IST

नवादा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली में एक ऐसा गांव है, जहां के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन कभी जंगल का लकड़ी हुआ करता था. लेकिन आज वही लोग अपनी मेहनत से लगभग 40 एकड़ बंजर भूमि में फसल उगाकर भरपेट भोजन कर ले रहे हैं. साथ ही उसे बेचकर अपनी जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं.

people growing crops on non fertile land in nawada
खेती करते ग्रामीण

बंजर भूमि को बनाया उपजाऊ
रजौली प्रखंड के दलित बाहुल्य एकचटवा गांव के लोग खासकर महिलाओं ने अपनी मेहनत से एक बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया. यह जमीन विनोबा भावे ने अपने भूदान आंदोलन के समय इन दलित-महादलित परिवार को दिया था. लेकिन पहाड़ी क्षेत्र और पानी की समस्या के कारण लोग खेती के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. लेकिन नाबार्ड और महिला विकास समिति की संचालिका लीला कुमारी के सहयोग से आज लोग धान, गेंहू के अलावे साग-सब्जी भी उपजा पा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण ने बताया कि स्कूल में जिस तरह से बच्चों को पढ़ाया जाता है, उसी तरीके से लीला दीदी ने पढ़ा कर हम लोगों का सहयोग किया. अब हम लोग बहुत सारे फसल उपजा लेते हैं. उन्होंने बताया कि पहले लकड़ी बेचते थे, तो उससे बाजरा का आटा लाकर खाते थे और अपने बच्चे को पालते-पोसते थे. लेकिन जब से महिला समिति की ओर से पानी की व्यवस्था हुई है. उससे अब धान-गेहूं उपजने लगा है.

ये भी पढ़ें: पटना: दूसरे राज्य की गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने शुरू की कार्रवाई, जल्द लिया जाएगा जुर्माना

कैश क्रॉप खेती के लिए किया जागरूक
महिला विकास समिति की संचालिका लीला कुमारी ने बताया कि बंजर जमीन को हमने चयनित किया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया. हमने उन्हें खेती के बारे में समझाया और कहा कि एक तो आपको अपनी जमीन मिल जाएगी और इससे आपका जीवनयापन भी अच्छे से हो जाएगा. इसके तहत उन्हें कैश क्रॉप खेती के लिए जागरूक किया गया और फिर बंजर भूमि में लगे झाड़ी को हटवाया गया.

इसी बीच एसडीपी योजना के तहत नाबार्ड की ओर से 10 लाख की सहायता मिली. उन्होंने कहा कि लोगों ने भी काफी मेहनत किया और उनके मेहनत की वजह से बंजर भूमि उपजाऊ बन गई और सभी लोग खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं.

नवादा: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली में एक ऐसा गांव है, जहां के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन कभी जंगल का लकड़ी हुआ करता था. लेकिन आज वही लोग अपनी मेहनत से लगभग 40 एकड़ बंजर भूमि में फसल उगाकर भरपेट भोजन कर ले रहे हैं. साथ ही उसे बेचकर अपनी जरूरतों को भी पूरा कर रहे हैं.

people growing crops on non fertile land in nawada
खेती करते ग्रामीण

बंजर भूमि को बनाया उपजाऊ
रजौली प्रखंड के दलित बाहुल्य एकचटवा गांव के लोग खासकर महिलाओं ने अपनी मेहनत से एक बंजर भूमि को उपजाऊ बना दिया. यह जमीन विनोबा भावे ने अपने भूदान आंदोलन के समय इन दलित-महादलित परिवार को दिया था. लेकिन पहाड़ी क्षेत्र और पानी की समस्या के कारण लोग खेती के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. लेकिन नाबार्ड और महिला विकास समिति की संचालिका लीला कुमारी के सहयोग से आज लोग धान, गेंहू के अलावे साग-सब्जी भी उपजा पा रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण ने बताया कि स्कूल में जिस तरह से बच्चों को पढ़ाया जाता है, उसी तरीके से लीला दीदी ने पढ़ा कर हम लोगों का सहयोग किया. अब हम लोग बहुत सारे फसल उपजा लेते हैं. उन्होंने बताया कि पहले लकड़ी बेचते थे, तो उससे बाजरा का आटा लाकर खाते थे और अपने बच्चे को पालते-पोसते थे. लेकिन जब से महिला समिति की ओर से पानी की व्यवस्था हुई है. उससे अब धान-गेहूं उपजने लगा है.

ये भी पढ़ें: पटना: दूसरे राज्य की गाड़ियों पर परिवहन विभाग ने शुरू की कार्रवाई, जल्द लिया जाएगा जुर्माना

कैश क्रॉप खेती के लिए किया जागरूक
महिला विकास समिति की संचालिका लीला कुमारी ने बताया कि बंजर जमीन को हमने चयनित किया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया. हमने उन्हें खेती के बारे में समझाया और कहा कि एक तो आपको अपनी जमीन मिल जाएगी और इससे आपका जीवनयापन भी अच्छे से हो जाएगा. इसके तहत उन्हें कैश क्रॉप खेती के लिए जागरूक किया गया और फिर बंजर भूमि में लगे झाड़ी को हटवाया गया.

इसी बीच एसडीपी योजना के तहत नाबार्ड की ओर से 10 लाख की सहायता मिली. उन्होंने कहा कि लोगों ने भी काफी मेहनत किया और उनके मेहनत की वजह से बंजर भूमि उपजाऊ बन गई और सभी लोग खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं.

Intro:नवादा। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रजौली स्थित एक ऐसा गांव जहां के लोगों की आजीविका का एकमात्र साधन कभी जंगल का लकड़ी हुआ करता था आज वही लोग अपने मेहनत के बदौलत लगभग 40 एकड़ बंजर भूमि में फसल उगाकर भरपेट भोजन कर ले रहे हैं और उसे बेचकर अपनी जरूरतों को पूरा भी कर रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं रजौली प्रखंड के दलित बहुल्य एकचटवा गांव के लोगों की ख़ासकर महिलाएं की जिसने अपने कमरतोड़ मेहनत कर एक बंजर भूमि को उपजाऊ योग्य बना दिया।


बताया जा रहा है कि यह जमीन विनोबा भावे ने अपने भूदान आंदोलन के समय इन दलित-महादलित परिवार को दिया था लेकिन पहाड़ी क्षेत्र और पानी के समस्या के कारण लोग खेती के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे लेकिन नावार्ड और महिला विकास समिति की संचालिका लीला कुमारी के सहयोग से आज लोग धान, गेँहू के अलावे साग-सब्जी भी अच्छे तरह से उपजा पा रहे हैं।





Body:क्या कहते हैं लोग

बंजर खेत का सतवा भुजा खिला खिला कर स्कूल में जिस तरह से बच्चे को पढ़ाता है उस तरीके से सिखा कर लीला दीदी ने हम लोगों को सहयोग किया अब हम लोग नेनुआ भिंडी बोरा वेदा मतका उपजा लेते हैं इस बार दो से 4 कुंटल मूवी हुआ है कदवा जाए हैं आया था मन तो मन बेचे हैं और खाए भी हैं।

सहदेव भुइयां, ग्रामीण

बड़ी तकलीफ से वक्त गुजरा है। पानी का साधन नहीं था आजकल तो सेम की सब्जी भी खा रही हूँ। पहले लकड़ी बेचते थे तो उससे बाजरा का आटा लाकर खाते थे और अपने बच्चे को पालते पोसते थे लेकिन जब से महिला समिति की की ओर से पानी की व्यवस्था हुई है उससे अब धान गेहूं उपजने लगा है तो अब माड़-भात बड़ खा पा रहे हैं।

रजिया देवी, ग्रामीण


पहले बिल्कुल बंजर था नवादा और महिला समिति की दीदी आई तो अब ढंग से साग सब्जी भी उपजा लेते हैं परिवार चला लेते हैं और आजकल दो-चार लोगों को खत आते भी हैं

सोचित राजवंशी, ग्रामीण


बंजर ज़मीन को हमने चयनित किया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया। हमने उन्हें खेती के बारे में समझाया और कहा कि एक तो आपको अपना जमीन हांसिल हो जाएगा और इससे आपका जीवनयापन भी अच्छे से हो जाएगा। इसके तहत हमने उन्हें क्रेस क्रॉप खेती के लिए जागरूक किया फिर बंजर भूमि में लगे झाड़ी को हटवाया। इसी बीच एसडीपी योजना के तहत नावार्ड के द्वारा हमें 10 लाख की सहायता मिली। लोगों ने भी काफी मेहनत किया आज उनके मेहनत के बदौलत बंजर भूमि उपजाऊ बन सका है। और सभी लोग खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं।

लीला कुमारी, संचालिका, महिला विकास समिति, रजौली



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.