ETV Bharat / state

5 लाख रुपये लूटकर भाग रहे थे बदमाश, लोगों ने पकड़ कर दी पिटाई - Loot in nawada

नवादा के सदर थाना इलाके में अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. इसी दौरान लोगों ने भाग रहे अपराधियों की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी.

snatching money in nawada
snatching money in nawada
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 5:42 PM IST

नवादा: जिले में लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन इसबार वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.

दरअसल, अनुमंडल गेट के सामने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों बदमाश अपनी जान बचाने के लिए जिला सूचना और जनसंपर्क कार्यालय आवास में घुस गए.

ये भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 3 की मौत

बताया जाता है कि बरेव गांव के रहने वाले मुकेश सिंह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये निकाल कर कचहरी रोड होते हुए घर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश झटके से बैग छीनकर भागने लगे. तभी उनमें से दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और उन दोनों की जमकर धुनाई की.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां, लोगों की नाराजगी को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल, पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पुछताछ जारी है.

नवादा: जिले में लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन इसबार वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके. पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी.

दरअसल, अनुमंडल गेट के सामने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये लूटकर भाग रहे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी. दोनों बदमाश अपनी जान बचाने के लिए जिला सूचना और जनसंपर्क कार्यालय आवास में घुस गए.

ये भी पढ़ें: ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 3 की मौत

बताया जाता है कि बरेव गांव के रहने वाले मुकेश सिंह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से पांच लाख रुपये निकाल कर कचहरी रोड होते हुए घर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाश झटके से बैग छीनकर भागने लगे. तभी उनमें से दो अपराधियों को लोगों ने पकड़ लिया और उन दोनों की जमकर धुनाई की.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां, लोगों की नाराजगी को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ. फिलहाल, पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पुछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.