नवादा: जिले के नरहट थाना परिसर में ईद को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि मस्जिद और मदरसा में किसी भी हालत में नमाज अदा नहीं करना है. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के लोग शामिल हुए और ईद की तैयारियों को लेकर अपनी-अपनी बातों को अधिकारियों के सामने रखा.
ये भी पढ़ें- 'ओसामा हमारा छोटा शहाबुद्दीन', हर सुख-दुख में देंगे साथ- तेजप्रताप यादव
बैठक में सीओ रंजनी कुमारी ने कहा कि इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लोग लड़ रहे हैं. ऐसे में ईद में लोग सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं करें. सभी को अपने-अपने घरों में नमाज अदा करने और त्योहार को शांतिपूर्ण मनाने को कहा. ईद के त्यौहार पर आपसी भाईचारा को बिगाड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.