नवादा: जिले में शराब का कहर जारी है. शराब से अब तक कुल 16 लोगों की मौत के बाद भी शराब से बीमार पड़ने वालों की संख्या में कमी आती नजर नहीं आ रही है. ताजा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के छतिहर गांव का है, जहां वृद्ध सीताराम चौधरी शराब पीने के बाद बीमार पड़ गए. अस्पताल में भर्ती कराने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- नवादा में 6 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका
डॉक्टरों ने की शराब की पुष्टि
मामले में बीमार सीताराम चौधरी ने बताया कि गांव में ही शराब बनता है. वहीं, शराब पी थी, उसके बाद पेट में दर्द शुरू हो गया, सिर भी भारी लगने लगा. बड़ी बात यह है अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर अब्दूला हक अंसारी ने भी अपनी रिपोर्ट में शराब सेवन की पुष्टि की है. यहां तक कि खुद जिले के नए सीएस अखिलेश मोहन भी मरीज की जांच करने पहुंच गए थे.
ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब का कहर जारी, दो और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 14 की मौत
जिला प्रशासन के उड़े होश
अब तक जिले में जितनी भी मौतें हुई हैं. उनमें जिला प्रशासन इस बात से इनकार करता रहा है कि उनकी मौत का कारण जहरीली शराब का सेवन है. ऐसे में अब सीताराम चौधरी की मेडिकल रिपोर्ट आंख खोलने के लिए काफी है कि किस तरह से मौत के तांडव पर प्रशासन पर्दा डालने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- नवादा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा पहुंचा 9, तीन और लोगों ने गंवाई जान
आधिकारिक तौर पर मृतकों की सूची
- रामदेव यादव- गोंदापुर, नवादा
- गोपाल सिंह- सिसवां, नवादा
- शैलेंद्र कुमार उर्फ शालो- गोंदापुर, नवादा
- दिनेश सिंह उर्फ शक्ति- खरीदी बिगहा, नवादा
- धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो- बुधौल, नवादा
- शिवशंकर कुमार उर्फ कृति गोंदापुर, नवादा
- आकाश कुमार- गोंदापुर, नवादा
- अजय कुमार- पथरा, गोविंदपुर, वर्तमान- गोंदापुर, नवादा
- ओम प्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा- खरीदी बिगहा, नवादा
- प्रभाकर गुप्ता- पिथौरी, अकबरपुर, वर्तमान- खरीदी बिगहा, नवादा
गैर अधिकारिक मौतें
11. सोनू कुमार मित्रा- बुधौल, नवादा
12. बब्लू कुमार- न्यू एरिया, वाई 06, नवादा
13. मुन्ना कुमार- न्यू एरिया, वार्ड 06, नवादा
14. गोंदापुर के मृतक शैलेंद्र का भांजा
15. रामधनी साव- कन्हाई नगर, नवादा
16. भूषण रजवार- गायत्री नगर, कुधौल, नवादा मूल निवासी सिलाव, नालंदा