नवादा: जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां नाली विवाद में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना नारदीगंज थाना क्षेत्र के तरौनी गांव की है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है.
एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तरौनी गांव निवासी श्रवण यादव और दूसरे पक्ष के भरत चौहान, मिश्री चौहान और राजकुमार चौहान के बीच नाली विवाद चल रहा था. जिसको लेकर पूर्व में भी दोनों पक्षों में कई बार तू-तू मैं-मैं हो चुकी है. मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में फिर से नाली को लेकर विवाद हो गया, तभी भरत चौहान, मिश्री चौहान तथा राजकुमार चौहान सहित उनके परिजनों ने श्रवण यादव को पीट-पीटकर लहु लुहान कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
पढ़े: जमुई: भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, 2 बाइक जब्त, तस्कर फरार
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने गांव के ही 3 लोगों पर लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.