ETV Bharat / state

नवादा: शॉपिंग मॉल में अनोखा ऑफर, 1000 रुपये की खरीदारी पर एक किलो प्याज मुफ्त - खरीदारों की उमड़ी भीड़

नवादा जिले में स्थित एक शॉपिंग मॉल में अनोखा ऑफर चल रहा है. ग्राहकों को 1000 की खरीदारी पर एक किलो प्याज फ्री दी जा रही है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

nawada
1000 रुपए की खरीदारी पर एक किलो प्याज मुफ्त
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:41 AM IST

नवादा: जिले के हिसुआ स्थित थाना के पास बने वर्मा मार्केट के सारा मल्टी शॉप एंड एमके ट्रेडर्स की तरफ से एक अनोखी पहल की गई है. 1000 की खरीदारी पर ग्राहकों को एक किलो प्याज मुफ्त में दी जा रही है. अपनी इस पहल के कारण ये मॉल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

मॉल संचालक अमन वर्मा ने अपने शॉपिंग मॉल में 1000 की खरीदारी पर एक किलो प्याज फ्री देने का ऑफर रखा है. उन्होंने कहा कि जब तक प्याज की कीमत में गिरावट नहीं आ जाती तबतक ये ऑफर जारी रहेगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए गृहिणियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. कुछ शौकिया तो कुछ प्याज के बढ़े दाम को देखते हुए खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते दुकानदार

ये भी पढ़ें- भागलपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, 13 ट्रकों को फूंका

खरीदारों की उमड़ी भीड़
दुकानदार मनीष कुमार बताते हैं कि यह ऑफर दुकान का सेल बढ़ा है. लोग खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं. पहले की अपेक्षा लोगों की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है. हर साल ठंड के मौसम से ग्राहकों के लिये ऑफर निकाले जाते हैं इस बार प्याज का ऑफर लोगों को काफी भा रहा है.

नवादा: जिले के हिसुआ स्थित थाना के पास बने वर्मा मार्केट के सारा मल्टी शॉप एंड एमके ट्रेडर्स की तरफ से एक अनोखी पहल की गई है. 1000 की खरीदारी पर ग्राहकों को एक किलो प्याज मुफ्त में दी जा रही है. अपनी इस पहल के कारण ये मॉल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

मॉल संचालक अमन वर्मा ने अपने शॉपिंग मॉल में 1000 की खरीदारी पर एक किलो प्याज फ्री देने का ऑफर रखा है. उन्होंने कहा कि जब तक प्याज की कीमत में गिरावट नहीं आ जाती तबतक ये ऑफर जारी रहेगा. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए गृहिणियों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. कुछ शौकिया तो कुछ प्याज के बढ़े दाम को देखते हुए खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

जानकारी देते दुकानदार

ये भी पढ़ें- भागलपुर में सड़क हादसे में मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, 13 ट्रकों को फूंका

खरीदारों की उमड़ी भीड़
दुकानदार मनीष कुमार बताते हैं कि यह ऑफर दुकान का सेल बढ़ा है. लोग खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं. पहले की अपेक्षा लोगों की भीड़ ज्यादा देखने को मिल रही है. हर साल ठंड के मौसम से ग्राहकों के लिये ऑफर निकाले जाते हैं इस बार प्याज का ऑफर लोगों को काफी भा रहा है.

Intro:

नवादा : जिले क़े हिसुआ स्थित थाना क़े पास बने वर्मा मार्केट क़े सारा मल्टी शॉप एंड एमके ट्रेडर्स के तरफ से एक अनोखा पहल बिहार में बढ़ते मंहगाई को लेकर किया है । जिसको लेकर यह मॉल चर्चा का विषय बना हुआ है । मॉल संचालक अमन वर्मा ने अपने शॉपिंग मॉल में 1000 के खरदारी पर एक किलो प्याज फ्री देने का ऑफर निकाला है । उन्होंने यह क़े बारे में कहा कि जब तक ये प्याज की लोगों क़ो आँसू बहाते रहेगी अर्थात जबतक प्याज क़े दाम बढ़े रहेंगे तबतक यह ऑफर यहां चलता रहेगा। उन्होंने कहा यह कदम हमने वर्तमान सरकार क़े बढ़ती मंहगाई क़ो दिखाने क़े लिए निकाला है । मॉल क़े इस पहल का लाभ लेने क़े लिए गृहणियों की काफी भीड़ देखने क़ो मिल रहा है । कुछ शौकिया तो कुछ प्याज क़े बढ़े दाम क़ो देखते हुए खरीदारी क़े लिए पहुंच रहे हैं । Body:ग्राहकों क़ो सामान देते हुए दुकानदार मनीष कुमार ने कहा यह ऑफर से दुकान का सेल बढ़ा है औऱ लोग खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं । गौरतलब हो कि प्याज की कीमत आसमान छू रहे हैं । ऐसे में प्याज गृहणियों क़े रसोईघर से गायब हो गए हैं । ठंड क़े मौसम में जहां प्याज का खपत बढ़ जाता है वहीं मंहगाई क़े कारण प्याज की खरीदारी से परहेज करने लगे हैं । मॉल में खरीदारी कर रही महिला ग्राहक अंजली कुमारी एवं मनीषा देवी ने कहा यह ऑफर से हमें काफी फायदा हुआ है। मैंने 2 हजार की खरीदारी किया औऱ मुझे 2 किलोग्राम सेल्समैन द्वारा दिया गया । पहले तो मैं सोंच में पड़ गयी कि कहीं यह मजाक तो नहीं किया गया लेकिन जब ऑफर क़े बारे में पता चला तो काफी खुश हुई । अमन वर्मा ने कहा हम ऐसे भी विंटर ऑफर में प्रतिवर्ष कुछ न कुछ ग्राहकों क़े लिए निकालते थे , इसबार प्याज का ऑफर ग्राहकों क़ो काफी भा रहा है । इस ऑफर क़े वजह से शाम में मॉल क़े अंदर खरीदारी क़े लिए काफी भीड़ देखे गए ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.