नवादाः एनटीपीसी-आरआरबी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शनकारी छात्रों ने नवादा में निरीक्षण करने वाली रेल इंजन में आग लगा दी है. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम
बता दें कि हाल ही में जारी किए गए आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के परिणाम में के धांधली का आरोप लगाकर छात्र लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. रेलवे और सरकार के खिलाफ छात्रों का यह प्रदर्शन दिन प्रतिदिन उग्र ही होता जा रहा है.
इससे पहले, आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों छात्र सोमवार को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए और जमकर हंगामा करते हुए रेल पटरी जाम कर दिया. इधर, छात्रों के प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है या उनके मार्ग में परिवर्तन कर चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- रेल रोकने पहुंचे छात्रों पर पुलिस ने चटकाई लाठियां.. दागे आंसू गैस के गोले, विरोध में जमकर पथराव
अभ्यर्थियों का आरोप है कि 2019 में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया। आंदोलन के बाद 2021 में परीक्षा हुई. रिजल्ट जो जारी किया गया, उसमें गड़बड़ी की गई. छात्रों का आरोप है कि जब विज्ञापन निकाला गया था तब एक चरण में परीक्षा लेने के लिए कहा गया था, अब दूसरे चरण की परीक्षा की तिथि निकाली गई है.
इस बीच, छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन पर हो रहे प्रदर्शन के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP