नवादा: बिहार के नवादा जिले में एक युवक का अपहरण कर पकड़ौआ शादी का मामला प्रकाश में आया है. अपहरणकर्ताओं से मुक्त होने के बाद यह राज खुला कि शादी के लिए अपहरण किया गया था. और पकड़ौआ शादी का शिकार जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत पंचायत के बेल्ढ़ा निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र नीतीश कुमार हुए है. शनिवार को नीतीश कुमार का अपहरण हुआ था. उसी रात परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस उसकी बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस बीच वारिसलीगंज थाना की पुलिस ने पटना जिले के भदौर थाना की पुलिस के सहयोग से युवक को बरामद किया.
पढ़ें- पकड़ौआ शादी: भाई के ससुराल में बंधक बना युवक, जबरन थमाई गई दुल्हन
''अपहृत युवक की सकुशल बरामदगी हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले का दिलचस्पप पहलू है कि पीड़ित और आरोपी सभी पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और पहले से सभी लोग एक दूसरे को पहचानते हैं.'' -पवन कुमार, थानाध्यक्ष
कई रिश्तेदारों को भेजा गया जेलः बता दें कि नीतीश के भाई सोनू कुमार की ओर से वारिसलीगंज थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. सोनू ने लखीसराय जिला निवासी अपने साले सलोनाचक निवासी राजेश कुमार, ससुर अरुण सिंह, साला राजेश के ससुर पटना जिला के वरुआने गांव निवासी सुधीर सिंह और माफी गांव निवासी गौतम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया था. पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए अरुण सिंह और सुधीर सिंह को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था. अब अपहृत की बरामदगी भी हो गई.
अपहरण के दिन ही करा दी गयी शादीः बताया जा रहा है कि अपहरण के दिन ही नीतीश की पकड़ौआ शादी वरुआने गांव निवासी सुधीर सिंह की पुत्री के साथ गांव के बगीचा में स्थित एक मंदिर में करायी गयी थी. इसके बाद पुलिस की दबिश को देखते हुए नीतीश को छोड़ दिया गया. वहीं एक विवाहिता के साथ युवक की तस्वीर भी वायरल हो रही है. फिलहाल, पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. मंगलवार को नवादा व्यवहार न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जा सकता है.
हाल के दिनों में पकड़ौआ शादियां में कमी आयी हैः जिले के एक अधिवक्ता ने बताया कि दो दशक पहले पकड़ौआ शादियां खूब हुआ करती थी. तब किशोरावस्था में ही शादियों का प्रचलन भी था. बदलते परिवेश में पकड़ौआ विवाह न के बराबर हो रहा है. वैसे, इस पूरे प्रकरण में मंगलवार को न्यायालय में युवक का बयान काफी मायने रखेगा. युवक के बयान पर ही इस कांड की गुत्थी सुलझेगी.
पढ़ें- समस्तीपुर में पकड़ुआ विवाह: बहन के ससुराल गया था युवक, बंधक बनाकर जबरन करा दी शादी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP