ETV Bharat / state

मॉडलिंग की दुनिया का नया 'सितारा': नवादा की सानिया पटेल ने जीता 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब - Nawada Girl Saina Patel won prize in Modelling

नेशनल स्तर पर आयोजित रॉयल स्टार इंडिया (Royal Star India) की मॉडलिंग प्रतियोगिता में नवादा की बेटी सानिया पटेल ने अपना जलवा खूब बिखेरा है. प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा की बेटी ने जीता रॉयल स्टार इंडिया का खिताब
नवादा की बेटी ने जीता रॉयल स्टार इंडिया का खिताब
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:32 PM IST

नवादा: मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने को बेताब नवादा की सानिया पटेल ने जयपुर में आयोजित रॉयल स्टार इंडिया की मॉडलिंग प्रतियोगिता (Royal Star India Modelling competition) में 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब जीता है. हाल ही में सानिया ने मिस नवादा का टाइटल जीता था. इस बार नेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता रॉयल स्टार इंडिया 2022 में मिस वेस्ट वॉक का खिताब (Nawada Girl Sania Patel won prize in Modelling) अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: मिस पटना बनीं मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव, स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया में बिखेरा जलवा

28 राज्यों के प्रतिभागी शामिल: रॉयल स्टार इंडिया 2022 प्रतियोगिता में 28 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. करीब 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुई थी. जिन पर सानिया अपनी धाक जमाने में सफल रही. सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाई थी. विजेता बनने के बाद सानिया को मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 मिस वेस्ट वॉक शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी और क्रोन देकर सम्मनित किया.

मॉडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत: नवादा शहर के पोस्टमार्टम रोड निवासी विनय पटेल की पुत्री सानिया पटेल ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखती हैं. फिलहाल वह ज्ञान भारती स्कूल 10वीं की छात्रा है. जबकि पिता विनय पटेल जिले के सिरदला प्रखंड के ग्राम भेलवाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उर्दू विषय के शिक्षक है और माता सीमा पटेल गृहणी है. गौरतलब है कि सानिया को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले यश राज को नवादा रत्न से सम्मनित किया गया है.

यह भी पढ़ें: मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: मॉडलिंग की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने को बेताब नवादा की सानिया पटेल ने जयपुर में आयोजित रॉयल स्टार इंडिया की मॉडलिंग प्रतियोगिता (Royal Star India Modelling competition) में 'मिस बेस्ट वॉक' का खिताब जीता है. हाल ही में सानिया ने मिस नवादा का टाइटल जीता था. इस बार नेशनल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता रॉयल स्टार इंडिया 2022 में मिस वेस्ट वॉक का खिताब (Nawada Girl Sania Patel won prize in Modelling) अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: मिस पटना बनीं मुंगेर नौलक्खा की बेटी शनाया यादव, स्टार मिस्टर एंड मिस इंडिया में बिखेरा जलवा

28 राज्यों के प्रतिभागी शामिल: रॉयल स्टार इंडिया 2022 प्रतियोगिता में 28 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. करीब 28 युवक और 18 युवतियां शामिल हुई थी. जिन पर सानिया अपनी धाक जमाने में सफल रही. सभी प्रतिभागियों ने जिला और राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभाई थी. विजेता बनने के बाद सानिया को मिस रॉयल स्टार इंडिया नेशनल 2022 मिस वेस्ट वॉक शो के डोनल बेस्ट ने ट्रॉफी और क्रोन देकर सम्मनित किया.

मॉडलिंग में कैरियर बनाने की चाहत: नवादा शहर के पोस्टमार्टम रोड निवासी विनय पटेल की पुत्री सानिया पटेल ने कहा कि वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाहत रखती हैं. फिलहाल वह ज्ञान भारती स्कूल 10वीं की छात्रा है. जबकि पिता विनय पटेल जिले के सिरदला प्रखंड के ग्राम भेलवाटांड़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उर्दू विषय के शिक्षक है और माता सीमा पटेल गृहणी है. गौरतलब है कि सानिया को मॉडलिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने वाले यश राज को नवादा रत्न से सम्मनित किया गया है.

यह भी पढ़ें: मिस बिहार बनी बेतिया की बेटी हर्षिता प्रिया, मिस यूनिवर्स बनने की है चाहत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.