नवादा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर व्यवहार न्यायालय को 1 मई तक बंद कर दिया गया है. प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें :- कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर पटना HC की सुनवाई, सरकार द्वारा पेश हलफनामे पर जताई नाराजगी
नवादा व्यवहार न्यायालय 1 मई तक बंद
गौरतलब है कि पटना उच्च न्यायालय से निर्देश मिलने पर अदालत को 1 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है. उक्त आदेश में सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मी को अपने-अपने आवास पर रहने और मोबाइल को चालू रखने का भी निर्देश दिया गया है. गिरफ्तार कैदियों को जेल भेजने के अलावा अन्य कार्य के लिए न्यायालय परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- पत्नी को गर्भधारण कराने के लिए जेल से बाहर आएगा कैदी, हाईकोर्ट ने दिया आदेश
सत्र न्यायाधीश हुए थे संक्रमित
बता दें कि 7 अप्रैल को जिला सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडे संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वह खुद को आइसोलेटेड कर लिये थे.