नवादा: जिले में अश्लील गाने को लेकर शिकायतें सामने आ रही है. इसको लेकर जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि, कोई व्यक्ति किसी बस, ट्रक, टोटो और अन्य वाहनों में अश्लील गाना बजाते दिखा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी. साथ ही वाहन का परमिट भी रद्द किया जाएगा.
अश्लील गाने बजने से महिलाएं होती है असहज
गौरतलब हो कि, इन दिनों ट्रक, बस और अन्य वाहनों में धड़ल्ले से अश्लील गाने बजाए जा रहे हैं. इससे महिलाएं और विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को समस्याएं होती है. सभ्य नागरिकों को असहजता महसूस होती है. कई बार अश्लील गाना को विवाद का कारण भी बनते देखा गया है. बावजूद कुछ लोग बेखौफ होकर गाने बजाते रहते हैं.
पढ़ें: सीवान: 644 बोतल विदेशी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
अश्लील गाने को लेकर कई बार थानें में हुए शिकायत
खासतौर से भोजपुरी के कुछ ऐसे गाने हैं जो सुनने लायक नहीं हैं. जबकि बस, ट्रक और ऑटो चालक ऐसे ही गाना बजाते हैं. इससे वाहन में बैठे सवारी राह से गुजर रहे राहगीर अपने आप को असहज महसूस करते हैं. कई लोग अश्लील गाने बजने को लेकर थाने में शिकायत तक कर डालते हैं. लेकिन अश्लील गानों के शौकीन पर इसका कोई असर नहीं पड़ता है. ऐसे गाना बजाने को लेकर कई जगह विवाद भी हो चुका है.