ETV Bharat / state

नवादा में डायन का आरोप लगाकर मां बेटी के साथ मारपीट, 11 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज - Mother And Daughter Assaulted In Nawada

नवादा में डायन का आरोप लगाकर मां बेटी के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. जब विरोध किया तो डायन बताकर मारपीट करने लगे. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में डायन बताकर मां-बेटी से मारपीट
नवादा में डायन बताकर मां-बेटी से मारपीट
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 8:17 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada Crime News) में एक महिला और उसकी बेटी पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट (Mother And Daughter Assaulted In Nawada) की गयी है. मारपीट के क्रम में दोनों मां-बेटी गंभीर से जख्मी हो गयी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने 11 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. ये मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर पंचायत का है. मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें: नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज


घर में घुसकर आरोपियों ने की मारपीट: मामला बीते छह अगस्त का है. थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता अपनी पुत्री के साथ घर में थी. तभी शाम के करीब तीन बजे गांव के ही ऋषि कुमार और राकेश कुमार मेरे घर में घुसकर मेरी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दीप नारायण प्रसाद, गणेश राम, उमेश राम, विनेश राम सहित 11 लोगों ने उन दोनों को डायन बताकर मारपीट करने लगे. साथ ही जान से मारने और निर्वस्त्र करने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, डायन बताकर महिला के मुंडवा रहे थे बाल, हिरासत में 10 आरोपी

डायन कहकर करते हैं प्रताड़ित: इस मारपीट में महिला और उसकी बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. इस मामले में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

नवादा: बिहार के नवादा (Nawada Crime News) में एक महिला और उसकी बेटी पर डायन का आरोप लगाकर मारपीट (Mother And Daughter Assaulted In Nawada) की गयी है. मारपीट के क्रम में दोनों मां-बेटी गंभीर से जख्मी हो गयी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने 11 लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. ये मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर पंचायत का है. मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें: नवादा: भैंसुर और गोतनी ने डायन बताकर महिला को जमकर पीटा, केस दर्ज


घर में घुसकर आरोपियों ने की मारपीट: मामला बीते छह अगस्त का है. थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता अपनी पुत्री के साथ घर में थी. तभी शाम के करीब तीन बजे गांव के ही ऋषि कुमार और राकेश कुमार मेरे घर में घुसकर मेरी पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दीप नारायण प्रसाद, गणेश राम, उमेश राम, विनेश राम सहित 11 लोगों ने उन दोनों को डायन बताकर मारपीट करने लगे. साथ ही जान से मारने और निर्वस्त्र करने की धमकी देते हुए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में ग्रामीणों का पुलिस टीम पर हमला, डायन बताकर महिला के मुंडवा रहे थे बाल, हिरासत में 10 आरोपी

डायन कहकर करते हैं प्रताड़ित: इस मारपीट में महिला और उसकी बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गयी थी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है. थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है. इस मामले में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.