ETV Bharat / state

नवादा में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

बच्ची शाम के समय खेत में शौच करने गई थी.  शौच के बाद जब वह घर लौट रही थी उसी दौरान पड़ोस के ही युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया.

कॉनसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 8:41 AM IST


नवादाः जिले में एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामना आया है. जहां पड़ोसी ने ही बच्ची के जबरन दुष्कर्म किया. जब परिवार वाले मामला दर्ज कराने जाने लगे तो आरेपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में महिला थाने में मामला दर्ज करया गया.

बच्ची के साथ जबरन दुषकर्म
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची शाम के समय खेत में शौच करने गई थी. शौच करने के बाद लौटी और पास के चापाकल पर कुल्ला करने के लिए गई. चापाकल पर पहले से मौजूद मंटु कुमार स्नान कर रहा था. इसी दौरान उसने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया. बच्ची जब चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर धमकाने लगा.

पीड़िता की मां ने लगाई गुहार
पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची रोते हुए वापस घर लौटी, पूछेने पर उसने सारी घटना घर वालों की बताई. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग पीड़िता के घर जुट गए. लोगों के जुटते देख मंटु कुमार घर से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर महिला थानाध्यक्ष रानी बबिता कुमारी और गोविंदपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज काराया है.


नवादाः जिले में एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामना आया है. जहां पड़ोसी ने ही बच्ची के जबरन दुष्कर्म किया. जब परिवार वाले मामला दर्ज कराने जाने लगे तो आरेपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. हालांकि बाद में महिला थाने में मामला दर्ज करया गया.

बच्ची के साथ जबरन दुषकर्म
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बच्ची शाम के समय खेत में शौच करने गई थी. शौच करने के बाद लौटी और पास के चापाकल पर कुल्ला करने के लिए गई. चापाकल पर पहले से मौजूद मंटु कुमार स्नान कर रहा था. इसी दौरान उसने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म किया. बच्ची जब चिल्लाने लगी तो उसका मुंह बंद कर धमकाने लगा.

पीड़िता की मां ने लगाई गुहार
पीड़िता की मां ने बताया कि बच्ची रोते हुए वापस घर लौटी, पूछेने पर उसने सारी घटना घर वालों की बताई. घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग पीड़िता के घर जुट गए. लोगों के जुटते देख मंटु कुमार घर से फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर महिला थानाध्यक्ष रानी बबिता कुमारी और गोविंदपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले का जायजा लिया. पीड़िता की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज काराया है.



---------- Forwarded message ---------
From: AMRIT GUPTA <amritbca1994@gmail.com>
Date: Mon, Jul 1, 2019 at 6:58 PM
Subject: नवादा प्रखंड गोविंदपुर 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला
To: <brinput@etvbharat.com>


नवादा जजिला के गोविंदपुर प्रखंड में9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला
9 साल की बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया जबरन बलात्कार।
परिवार वालों को प्राथमिकी को लेकर धमकाया।
 थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में विते दिन शनिवार कि शाम लगभग 7:30 बजे एक 9 वर्षिये बच्ची  (काल्पनिक नाम प्रीया कुमारी) के साथ रामपुर गांव के ही 18 वर्षीय युवक मंटु कुमार ने जबरन बलात्कार किया ।पिड़िता के माता गीता कुमारी ने गोविंदपुर थाने में सोमवार को लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।पीड़िता प्रीया कुमारी ने बताई कि शाम के समय खेत में शौच करने गये थे शौच करने के बाद लौटी और पास के चापाकल पर कुल्ला करने के लिए गये थे। चापाकल पर पहले से मंटु कुमार स्नान कर रहे थे। जब मैं का चापाकल के पास पहुंचा तो मंटू कुमार ने साबुन खेत में फेंक दिया और मुझे लाने के लिए कहा जब हम साबुन लाने गयी तो पीछे से मंटु कुमार पकड़ लिया और जबरन पटक कर बलात्कार करने लगा।। मैं चिलाना चाही तो मन तूने मेरा मुंह को हाथ से चाप दिया। जिससे मैं हल्ला गुल्ला नहीं कर पाएंगे।
वहीं पीड़िता के मां गीता कुमारी ने बताई कि मेरी बेटी शौच कर वापस घर रोते हुए लौटी जब हम पुछे कि काहे रो रही है तो मेरी बेटी रोते हुए बताई कि मंटु कुमार पिता संजय शर्मा ने मेरे साथ बलात्कार किया है। रोते बिलखते हुए में बच्ची की मां ने बच्ची की पैजामा चेक किया तो पैजामा में खुन लगा हुआ था यह देखकर बच्ची की मां हल्ला करने लगी। हल्ला सुनकर आसपास के लोग पीड़िता के घर जुट ।लोग जुटते देख मंटु कुमार घर से फरार हो गए , मैं अकेली महिला डर के मारे थाने नहीं पहुंच सकी जो आज थाने आकर आवेदन देकर  न्याय की गुहार लगाई, सुचना मिलते ही मौके पर महिला थानाध्यक्ष रानी बबिता कुमारी ने गोविंदपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सतीष कुमार के घटनास्थल पर पहुंच कर मामले कि जायजा लिया, 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.