ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं की भीड़ देश भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. बिहार के कई जिलों में इस योजना का युवा विरोध कर रहे हैं और इसके विरोध में कई जगहों पर ट्रेनें रोकी जा रही है. वहीं सड़कों को भी कई जगहों पर जाम कर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच नवादा में उपद्रवियों की भीड़ ने भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया (Miscreants set fire to BJP office in Nawada). पढ़ें पूरी खबर..

अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल
अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:54 PM IST

नवादा: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme of Central Government) को लेकर देशभर में आंदोलन हो रहा है. इस योजना के खिलाफ युवाओं की भीड़ सड़क पर उतर आयी है. जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहा है. बिहार के नवादा जिले में भी युवा प्रदर्शन कर रहे (Protesting Agneepath Scheme In Nawada) हैं. गुरूवार को प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों ने जिला भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने टायर जलाकर कार्यालय के अंदर फेंक दिया. जिससे कार्यालय में रखे फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये. इस घटना में भाजपा कार्यालय को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

सुबह से उपद्रवियों ने किया प्रदर्शन: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रजातंत्र चौक को सुबह में जाम किया गया. फिर नवादा रेलवे स्टेशन पर उग्र भीड़ ने हंगामा किया और मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के समीप जाम लगा दिया. काफी जद्दोजहद के बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी. इस बीच उपद्रवियों ने अतौआ रोड में स्थित भाजपा के कार्यालय को फूंक दिया. ये घटना करीब 12 बजे के आसपास की है. एक बजे तक आग बुझाने का प्रसास भी शुरू नहीं हो सका था. घटना के वक्त कार्यालय में कोई नहीं था. मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद उपद्रवी वहां से भाग गये. करीब 300 की संख्या में रहे उपद्रवियों ने घटना को अंजाम दिया.

उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय को फूंका: भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि "हमलोग को जानकारी हुआ कि अपना भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूरा तोड़फोड़, जो आपलोग देख ही रहे हैं. तोड़फोड़ करके पूरा आग लगा दिया है. पूरा जितना कुर्सी वगैरह था, कागज-पत्तर सबमें आग लगा दिया है. इस योजना का अगर कोई विरोध है तो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध होता है. विरोध का ये थोड़ी मतलब होता है कि आप किसी जगह आग लगा दिजिए. आज आप सुने होंगे हमारे जो वारसलिगंज के विधायक हैं. श्रीमति अरुणा देवी, उनपर भी हमला किया गया. उनपर जानलेवा हमला किया गया. उनकी पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया."

"पार्टी से जो हमलोग को निर्देश आएगा. उस हिसाब से हमलोग काम करेंगे. ये भाजपा को जानबुझकर टारगेट किया जा रहा है. शहर से पांच किलोमीटर दूर हमारा कार्यालय है और पांच किलोमीटर दूर कार्यालय में आकर के पूरा कार्यालय को तहस-नहस किया गया. आप खुद ही देख रहे हैं कि यहां हमारी 300 कुर्सियां रखी हुई थी, माइक रखा हुआ था. पूरा अगर देखें तो ये लाखों रूपये का नुकसान हो गया."- संजय कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष, नवादा

एसडीएम पहुंचे तो फट पड़े कार्यकर्ता : घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे. जहां एसडीओ पर भाजपा कार्यकर्ता एक साथ उखड़ पड़े और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा कार्यलय ही नहीं भाजपाई को टारगेट बनाये जा रहा है. विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हो चुका है. इस दौरान कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए एसडीएम शांत रहना ही उचित समझे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नवादा: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme of Central Government) को लेकर देशभर में आंदोलन हो रहा है. इस योजना के खिलाफ युवाओं की भीड़ सड़क पर उतर आयी है. जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहा है. बिहार के नवादा जिले में भी युवा प्रदर्शन कर रहे (Protesting Agneepath Scheme In Nawada) हैं. गुरूवार को प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि प्रदर्शनकारियों ने जिला भाजपा कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. उपद्रवियों ने टायर जलाकर कार्यालय के अंदर फेंक दिया. जिससे कार्यालय में रखे फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गये. इस घटना में भाजपा कार्यालय को काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: अग्निपथ स्कीम के विरोध में छपरा में प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने ट्रेन में लगायी आग

सुबह से उपद्रवियों ने किया प्रदर्शन: घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह से ही शहर के विभिन्न हिस्सों में छात्रों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रजातंत्र चौक को सुबह में जाम किया गया. फिर नवादा रेलवे स्टेशन पर उग्र भीड़ ने हंगामा किया और मालगोदाम रेलवे क्रासिंग के समीप जाम लगा दिया. काफी जद्दोजहद के बाद स्थिति सामान्य हो सकी थी. इस बीच उपद्रवियों ने अतौआ रोड में स्थित भाजपा के कार्यालय को फूंक दिया. ये घटना करीब 12 बजे के आसपास की है. एक बजे तक आग बुझाने का प्रसास भी शुरू नहीं हो सका था. घटना के वक्त कार्यालय में कोई नहीं था. मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद उपद्रवी वहां से भाग गये. करीब 300 की संख्या में रहे उपद्रवियों ने घटना को अंजाम दिया.

उपद्रवियों ने भाजपा कार्यालय को फूंका: भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि "हमलोग को जानकारी हुआ कि अपना भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पूरा तोड़फोड़, जो आपलोग देख ही रहे हैं. तोड़फोड़ करके पूरा आग लगा दिया है. पूरा जितना कुर्सी वगैरह था, कागज-पत्तर सबमें आग लगा दिया है. इस योजना का अगर कोई विरोध है तो शांतिपूर्ण तरीके से विरोध होता है. विरोध का ये थोड़ी मतलब होता है कि आप किसी जगह आग लगा दिजिए. आज आप सुने होंगे हमारे जो वारसलिगंज के विधायक हैं. श्रीमति अरुणा देवी, उनपर भी हमला किया गया. उनपर जानलेवा हमला किया गया. उनकी पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया."

"पार्टी से जो हमलोग को निर्देश आएगा. उस हिसाब से हमलोग काम करेंगे. ये भाजपा को जानबुझकर टारगेट किया जा रहा है. शहर से पांच किलोमीटर दूर हमारा कार्यालय है और पांच किलोमीटर दूर कार्यालय में आकर के पूरा कार्यालय को तहस-नहस किया गया. आप खुद ही देख रहे हैं कि यहां हमारी 300 कुर्सियां रखी हुई थी, माइक रखा हुआ था. पूरा अगर देखें तो ये लाखों रूपये का नुकसान हो गया."- संजय कुमार मुन्ना, भाजपा जिलाध्यक्ष, नवादा

एसडीएम पहुंचे तो फट पड़े कार्यकर्ता : घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे. जहां एसडीओ पर भाजपा कार्यकर्ता एक साथ उखड़ पड़े और उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई. भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा कार्यलय ही नहीं भाजपाई को टारगेट बनाये जा रहा है. विधायक अरुणा देवी पर भी हमला हो चुका है. इस दौरान कार्यकर्ताओं के गुस्से को देखते हुए एसडीएम शांत रहना ही उचित समझे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.