नवादा: बिहार के नवादा में अपराध की घटना (Crime In Nawada) लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के मंगरबिगहा मुहल्ले के पास का है. जहां बदमाशों ने 'जय माता दी' के बालू घाट मुंशी के साथ लूट की घटना (Robbery In Nawada)) को अंजाम दिया है. अपराधियों ने मुंशी के साथ मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गये. वहीं बदमाशों ने मुंशी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें:सारण से वैशाली अपराध को अंजाम देने जा रहा अपराधी गिरफ्तार, एक अन्य मौके से फरार
इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि अहले सुबह खरांठ बालू घाट से रूपये लेकर मुंशी स्कॉर्पियो से नवादा कार्यालय आ रहा था. इसी दौरान मंगरबिगहा के पास बदमाशों ने गाड़ी रोकने पर मजबूर कर दिया.
गाड़ी रूकते ही अपराधी मुंशी के साथ मारपीट कर पास में रहे डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गये. इस दौरान अपराधियों ने मुंशी के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन को छोड़कर मुंशी ने घटना की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें:सनकी पिता को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पत्नी और मासूम बच्चों को दे रहा था बिजली का करंट
ये भी पढ़ें:Crime In Darbhanga: बदमाशों ने पंचायत ड्यूटी में तैनात कर्मी को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP