ETV Bharat / state

नवादा: सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में गायब मिले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी - नवादा सदर अस्पताल

नवादा में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन एक्शन में नजर आ रहे हैं. इस क्रम में उन्होंने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश दिए.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 9:38 PM IST

नवादा: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह इनदिनों स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कौआकोल में पीएचसी में विभिन्न वार्डों और कक्षों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान कौवाकोल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रिय सहगल अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.

गायब रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
बता दें कि कौआकोल पीएचसी प्रभारी डॉ. सहगल नालन्दा के राजगीर में निजी क्लिनिक चलाते हैं, जिस कारण वे कौआकोल पीएचसी से हमेशा गायब ही रहते हैं. वही पीएचसी में घटिया व्यवस्था को देखकर सीएस ने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी
मौके पर सीएम ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही. साथ ही एनजीओ द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी को भी चेतावनी देते हुए और चिकित्सक को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई स्वास्थ्यकर्मी किसी भी तरह की कोई लापरवाही करते हैं तो उन्हें सूचना दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. मौके पर चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ अशफाक अहमद और अन्य मौजूद रहे.

नवादा: जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के लिए सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह इनदिनों स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुस्तैद नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक उन्होंने कौआकोल में पीएचसी में विभिन्न वार्डों और कक्षों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण के दौरान कौवाकोल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रिय सहगल अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारी को फोन लगाकर जमकर फटकार लगाई. इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.

गायब रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
बता दें कि कौआकोल पीएचसी प्रभारी डॉ. सहगल नालन्दा के राजगीर में निजी क्लिनिक चलाते हैं, जिस कारण वे कौआकोल पीएचसी से हमेशा गायब ही रहते हैं. वही पीएचसी में घटिया व्यवस्था को देखकर सीएस ने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा. सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी
मौके पर सीएम ने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही. साथ ही एनजीओ द्वारा नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी को भी चेतावनी देते हुए और चिकित्सक को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई स्वास्थ्यकर्मी किसी भी तरह की कोई लापरवाही करते हैं तो उन्हें सूचना दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. मौके पर चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ अशफाक अहमद और अन्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.