नवादा: नवादा के सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थानाक्षेत्र के भीतिया जंगल से लापता व्यक्ति का शव बरामद (Missing Person Body Found In Nawada) किया गया है. शव की पहचान भीतिया गांव निवासी जीतन भोक्ता का दामाद सोहर भोक्ता के रूप में की गई है. बुधवार की शाम में घर से लकड़ी लाने जंगल निकला था. वह पूरी रात घर नहीं आया तो परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू की.
ये भी पढ़ें : नवादा में ट्रक ड्राइवर ने की खुदकुशी, मौत से पहले फेसबुक लाइव कर बयां किया दर्द
जंगल में लकड़ी काटने गया था : घटना के संबंध में 48 वर्षीय मृतक सोहर भोक्ता के ससुर जीतन भोक्ता ने बताया कि मेरा दामाद रोज की तरह बुधवार को भी जंगल से लकड़ी काटने गया था. जिसके बाद घर नहीं लौटा है. हमलोगों ने काफी खोजा लेकिन कहीं नहीं मिला. उसके बाद सुबह में भी खोजबीन की गई. पुलिस की तलाशी के बाद मेरे दामाद का शव बरामद किया गया है.
"भीतिया जंगल में लाश पड़े रहने की गुप्त सूचना मिली. पुलिस की एक टीम गठित कर शव को बरामद के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है. जिसके बाद शव को बरामद हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया है." - जितेंद्र कुमार, परना डाबर थानाध्यक्ष
भीतिया जंगल तलाशी अभियान: भीतिया के घने जंगल में लाश पड़े रहने की गुप्त सूचना परनाडाबर थनाध्यक्ष जितेंद्र कुमार को मिला. जिसके निर्देश पर एसआई संजय कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ भीतिया जंगल पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान भीतिया डैम से सौ मीटर दक्षिण पश्चिम जंगल से शव को बरामद कर थाना लाया गया है.
"मेरा दामाद जंगल से लकड़ी लेकर घर आता था. रोज दिनचर्या की तरह बुधवार को भी जंगल से लकड़ी काटने गया था. जिसके बाद घर नहीं लौटा है. पुलिस की तलाशी के बाद मेरे दामाद का शव बरामद किया गया है. मृत्यु कैसे हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा." -जीतन भोक्ता, मृतक का ससुर