नवादा: आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. इस दिन खरना का प्रसाद बनाया जता है. इससे लिए छठ व्रती नदी, तालाब या कुएं से जल ले जा रही हैं. इसी कड़ी में खुरी नदी के मिर्जापुर स्थित सूर्य मंदिर के घाट पर भी जल भरने वालों का तांता लगा हुआ है.
श्रद्धालुओं ने बताया कि मान्यता तो गंगा के पानी से प्रसाद बनाने का है, लेकिन यहां गंगा का पानी उपलब्ध नहीं होने के कारण नदी के पानी से प्रसाद बनाया जाता है. नदी के पानी का जलस्तर भी नीचे चला गया है. बालू खोद कर पानी निकाला जा रहा है. उस पानी को घर पर कपड़े से छानकर महाप्रसाद के लिए उपयोग में लाया जाता है.
शनिवार को होगा पारन
बता दें कि बुधवार को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आज यानि गुरुवार को खरना का प्रसाद बनाया जाएगा. शुक्रवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व संपन्न हो जाएगा. उसके बाद व्रती पारन करेंगी.