नवादा: प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. इसी क्रम में श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना और उप विकास आयुक्त नवादा के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय नवादा 31 अगस्त को रैपवे इंडिया मर्चेंडाइज, पटना लिमिटेड के प्रवासी श्रमिकों के लिए डीआरसीसी (बुधौल बस स्टैंड के पास) नवादा के प्रांगण में 11 बजे से जॉब मेला का आयोजन किया जाएगा.
योग्यता, उम्र और वेतन:
बता दें इस मेले में सेल्स मैनेजर के लिए 6 रिक्तियां हैं. जिसके लिए योग्यता ग्रेजुएट होना आवश्यक है. उम्र 18-35 होना चाहिए और सैलरी 14000 निर्धारित है. वहीं मार्केटिंग मैनेजर के लिए 5 रिक्तियां हैं, योग्यता 12वीं होना आवश्यक है. उम्र 18- 35 और सैलरी 12000 तय की गई है.
सुपरवाइजर के लिए 5 रिक्तियां
एरिया मैनेजर के लिए 5 रिक्तियां हैं. योग्यता ग्रेजुएट होनी चाहिए. उम्र 18-35 और सैलरी 14000 निर्धारित है. सेल्स सुपरवाइजर के लिए योग्यता 12वीं होनी चाहिए. उम्र 18-35 और सैलरी 14000 तय की गई है. वहीं सुपरवाइजर के लिए 5 रिक्तियां हैं. योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए. उम्र 18-35 और सैलरी 12000 निर्धारित है.
इसके अलावे, कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1 रिक्ति है. योग्यता बीसीए और उम्र 18-28 और सैलरी 15000 निर्धारित है. टीचर के लिए 2 रिक्तियां हैं. जिसके लिए योग्यता 12वीं होनी चाहिए. उम्र 18-25 और सैलरी 8500 निर्धारित है. वहीं, सेल्स एक्सक्यूटिव के लिए योग्यता 10वीं होनी चाहिए. उम्र 18-35 और सैलरी 10000 रुपये तय की गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार की छाया प्रति, रंगीन फोटो और बायोडाटा के साथ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चयन के लिए इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं.