ETV Bharat / state

नवादा: ड्राईवर-खलासी को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक लूटा

गया पथ एनएच 82 के मंझवे मोड़ के पास रात को 2 बजे ड्राईवर खलासी को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने केमिकल से लदा ट्रक लूट लिया है. जख्मी हालत में ट्रक चालक और खलासी ने हिसुआ थाने में पहुंचकर घटना की जानकारी दी.

घटना की जानकारी देता ट्रक चालक
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 7:24 AM IST

नवादा: जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के नवादा-गया पथ एनएच 82 पर मंझवे ग्राम के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक के ड्राईवर और खलासी से हथियार के दम पर मारपीट किया और उन्हे बंधक बनाकर केमिकल से लदा ट्रक लेकर फरार हो गए है.

case of nawada in hisua police station
नवादा में हिसुआ थाना की घटना

माल लदे ट्रक को हिसुआ के तरफ लेकर फरार
ट्रक ड्राईवर ने बताया कि घटना 2 बजे रात की है. अपराधी 5-6 की संख्या में थे. ड्राईवर सुरेश यादव ने हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार को बताया कि अपराधियों ने पहले खलासी को बंधक बनाया उसके बाद वह अपराधियों से भीड़ गए. अपराधियों ने चालक के साथ काफी देर तक मारपीट किया और रिवॉल्वर के बट से चालक के सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. और माल लदे ट्रक को हिसुआ के तरफ लेकर फरार हो गए. जख्मी ड्राईवर सुरेश यादव और खलासी कमलेश यादव हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाई.

नवादा: ड्राईवर-खलासी को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक लूटा

उस स्थान पर पहले भी घट चुकीं हैं ऐसी घटनाएं
मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने जख्मी को पहले इलाज के लिए हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा. नवादा डीएसपी दोनों को घटना स्थल पर ले जाकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बताया जाता है कि उस स्थान पर पहले भी कई ट्रक लूट और छिनैती की ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस ने उस स्थान पर सुरक्षा का अब तक कोई इंतजाम नहीं कराया है.

Truck driver gives information about the incident
घटना की जानकारी देता ट्रक चालक

नवादा: जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के नवादा-गया पथ एनएच 82 पर मंझवे ग्राम के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक के ड्राईवर और खलासी से हथियार के दम पर मारपीट किया और उन्हे बंधक बनाकर केमिकल से लदा ट्रक लेकर फरार हो गए है.

case of nawada in hisua police station
नवादा में हिसुआ थाना की घटना

माल लदे ट्रक को हिसुआ के तरफ लेकर फरार
ट्रक ड्राईवर ने बताया कि घटना 2 बजे रात की है. अपराधी 5-6 की संख्या में थे. ड्राईवर सुरेश यादव ने हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार को बताया कि अपराधियों ने पहले खलासी को बंधक बनाया उसके बाद वह अपराधियों से भीड़ गए. अपराधियों ने चालक के साथ काफी देर तक मारपीट किया और रिवॉल्वर के बट से चालक के सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. और माल लदे ट्रक को हिसुआ के तरफ लेकर फरार हो गए. जख्मी ड्राईवर सुरेश यादव और खलासी कमलेश यादव हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाई.

नवादा: ड्राईवर-खलासी को बंधक बनाकर हथियारबंद अपराधियों ने ट्रक लूटा

उस स्थान पर पहले भी घट चुकीं हैं ऐसी घटनाएं
मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने जख्मी को पहले इलाज के लिए हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा. नवादा डीएसपी दोनों को घटना स्थल पर ले जाकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बताया जाता है कि उस स्थान पर पहले भी कई ट्रक लूट और छिनैती की ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस ने उस स्थान पर सुरक्षा का अब तक कोई इंतजाम नहीं कराया है.

Truck driver gives information about the incident
घटना की जानकारी देता ट्रक चालक
Intro:

नवादा -गया पथ एनएच 82 के मन्झवे मोड़ के समीप रात्रि 2 बजे की घटना , जख्मी ड्राईवर खलासी हिसुआ थाने पहुंचा
.

नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के नवादा -गया पथ एनएच 82 पर मंझवे ग्राम के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक के ड्राईवर एवं खलासी क़ो हथियार के दम पर मारपीट किया एवं बंधक बनाकर केमिकल लदा ट्रक लेकर फरार हो गया है । Body:ट्रक ड्राईवर ने बताया कि अपराधी 5-6 की संख्या में थे । ड्राईवर सुरेश यादव ने हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार क़ो बताया कि अपराधी पहले खलासी क़ो बंधक बनाया उसके बाद वह अपराधियों से भीड़ गए । काफी देर के बाद सभी मिलकर उसके साथ मारपीट किया और रिवॉल्वर का बट से सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया और माल लदे ट्रक क़ो हिसुआ के तरफ लेकर फरार हो गया । घटना 2 बजे रात्रि की है । जख्मी ड्राईवर सुरेश यादव एवं खलासी कमलेश यादव हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष क़ो आपबीती सुनाई । मामले क़ो गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने जख्मी क़ो पहले इलाज के लिए हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा । फिर आवश्यक पूछताछ के लिए नवादा डीएसपी विजय झा के पास ले गए । नवादा डीएसपी ने दोनों क़ो घटना स्थल पर लाकर मामले की जांच में जुट गए हैं । बताया जाता है कि उक्त स्थल पर कई ट्रक लूट एवं छिनतई की घटना घट चुका है । बावजूद पुलिस द्वारा उस स्थल पर सुरक्षा का कोई इन्तेजाम नहीं कराया गया है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.