नवादा: जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के नवादा-गया पथ एनएच 82 पर मंझवे ग्राम के पास आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक के ड्राईवर और खलासी से हथियार के दम पर मारपीट किया और उन्हे बंधक बनाकर केमिकल से लदा ट्रक लेकर फरार हो गए है.
![case of nawada in hisua police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4234914_nawada_img.png)
माल लदे ट्रक को हिसुआ के तरफ लेकर फरार
ट्रक ड्राईवर ने बताया कि घटना 2 बजे रात की है. अपराधी 5-6 की संख्या में थे. ड्राईवर सुरेश यादव ने हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार को बताया कि अपराधियों ने पहले खलासी को बंधक बनाया उसके बाद वह अपराधियों से भीड़ गए. अपराधियों ने चालक के साथ काफी देर तक मारपीट किया और रिवॉल्वर के बट से चालक के सिर पर प्रहार कर जख्मी कर दिया. और माल लदे ट्रक को हिसुआ के तरफ लेकर फरार हो गए. जख्मी ड्राईवर सुरेश यादव और खलासी कमलेश यादव हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आपबीती सुनाई.
उस स्थान पर पहले भी घट चुकीं हैं ऐसी घटनाएं
मामले को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने जख्मी को पहले इलाज के लिए हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेजा. नवादा डीएसपी दोनों को घटना स्थल पर ले जाकर मामले की जांच में जुट गए हैं. बताया जाता है कि उस स्थान पर पहले भी कई ट्रक लूट और छिनैती की ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं. इसके बावजूद पुलिस ने उस स्थान पर सुरक्षा का अब तक कोई इंतजाम नहीं कराया है.
![Truck driver gives information about the incident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4234914_nawada.png)