नवादा: प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कराने को लेकर बिहार के नवादा जिले में एनएसयूआई के नेताओं ने पदयात्रा (NSUI Padyatra To Improve Education System) निकाली. इस दौरान जुलूस में शामिल नेताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पूरे शहर का भ्रमण किया. संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर बद से बदतर है. बिहार सरकार का इस ओर ध्यान नहीं है. जिससे यहां के छात्रों को खासकर लड़कियों को काफी परेशानियां हो रही है.
यह भी पढ़ें - डिग्री कॉलेज के निर्माण की मांग, ABVP कार्यकर्ताओं ने LNMU के कुलपति का फूंका पुतला
एनएसयूआई बिहार प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लड़कियों के लिए एक विशेष महाविद्यालय खोला जाय. साथ ही उनके लिए सरकारी हॉस्टल भी बनाया जाय और प्रत्येक कॉलेज के अंदर हॉस्टल की व्यवस्था की जाय. ताकि यहां के छात्र को सुविधा मिल सके.
चुन्नु सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार के नाकामी के कारण पूरे बिहार के छात्र शिक्षा के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इस दौरान चुन्नु सिंह ने भ्रष्टाचारी और घूसखोरी के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली. साथ ही कहा कि चपरासी से लेकर आधिकारी तक की बहाली में कमीशन लिया जाता है.
एनएसयूआई बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ बिहार के प्रत्येक जिला में एनएसयूआई द्वारा बिहार सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकाली जा रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जितना शराब पर ध्यान दे रहे हैं. उसका एक प्रतिशत भी शिक्षा पर ध्यान दिया जाता तो बिहार में शिक्षा का स्तर कुछ और होता. इस दौरान उन्होंने केरल के शिक्षा स्तर को नंबर वन बताते हुए कहा कि बिहार का स्थान सबसे नीचे है.
यह भी पढ़ें - शराबबंदी को लेकर ढाई लाख से ज्यादा बच्चों ने लिखे स्लोगन, जीविका दीदियों ने निकाला कैंडल मार्च
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP