नवादा: बिहार के नवादा जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में चाची के प्यार में पति ने पत्नी की जान ले ली. जानकारी के अनुसार, पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी पंचायत के ग्राम बरियारपुर में कुएं से एक विवाहिता का शव मिला. शव मिलने से इलाके सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, मृतका के घरवालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है
मृतका के मायके वालों का कहना है कि उसके पति दिनेश चौहान का चाची से अवैध संबंध था. जिसका वह विरोध किया करती थी. सोमवार की रात्रि भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. जिसके बाद पति ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की गला दबाकर हत्या ( Murder In Illicit Relationship In Nawada ) कर दिया. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य शव को गांव के बाहर स्थित कुएं में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें- नवादा में तालीबानी सजा! बिस्किट चोरी के आरोप में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटा
मंगलवार को ग्रामीणों ने कुएं में शव होने की सूचना पुलिस को दिया. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने ससुराल के 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मृतका के पिता ने बताया कि पिता ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि 9 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी की शादी हिंदू रीति रिवाज से पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव निवासी जयप्रकाश चौहान के पुत्र दिनेश चौहान से कराया था. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन कुछ दिनों उसे प्रताड़िक किया जाने लगा. आवेदन में उन्होंने बताया है कि उसके सास, ससुर, देवर, गोतनी, ननद कई बार मारपीट कर घर से निकाल भी दिया गया था.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
मृतका के पिता ने बताया कि 6 माह पूर्व पंचायत भी हुई थी. पंचायत के बाद दोनों में समझौता करा दिया गया था. मृतिका के दो बच्चे है. एक पांच वर्ष का लड़का है तो दूसरा दो वर्ष की बेटी है.