ETV Bharat / state

पूर्व राज्यपाल रामा जोइस का निधन, फागू चौहान और नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि - पटना राजभवन में शोक सभा का आयोजन

बिहार-झारखंड के पूर्व राज्यपाल रामा जोइस के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया. राजभवन में एक दिन का शोक सभा का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि
श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:20 PM IST

पटना: बिहार-झारखंड के पूर्व राज्यपाल रामा जोइस के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी दी. सीएम नीतीश कुमार ने आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर रखा है.

पढ़ें: पटना: मैट्रिक एग्जाम के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र, 5188 छात्राएं होंगी शामिल

राजभवन में शोक सभा का आयोजन
राजभवन में आयोजित इस शोक सभा में राज भवन के पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी फिजिकल डिस्टेंस के प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन किया गया. इस दौरान पूर्व राज्यपाल रामा जोइस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल का कार्यकाल
गौरतलब है कि स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल रामा जोयिस 12 जून 2003 से 31 अक्टूबर 2004 तक बिहार के राज्यपाल थे. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक उदगार में कहा कि पूर्व राज्यपाल एक प्रख्यात न्यायविद, शिक्षाविद, कुशल प्रशासक, विद्वान लेखक और प्रखर राष्ट्रभक्त थे. जिनके निधन से विधि- न्याय, शिक्षा, संस्कृति के साथ सामाजिक, राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है . राज्यपाल ने शोक संतप्त उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

पढ़ें: कटिहार के किंकर दास ने खुद बनाई स्वाबलंबन की राह, अब दूसरों की बना रहें हैं राह आसान

रामा जोयिस के निधन पर सीएम नीतीश कुमार का शोक संवेदना
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामा जोयिस के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के साथ-साथ झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके थे. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे. स्वर्गीय राम जोयिस अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने कई किताबें लिखी थी. राज्य सरकार ने आज एक दिन का राजकीय शोक भी घोषित कर रखा है.

पटना: बिहार-झारखंड के पूर्व राज्यपाल रामा जोइस के निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी दी. सीएम नीतीश कुमार ने आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर रखा है.

पढ़ें: पटना: मैट्रिक एग्जाम के लिए मसौढ़ी अनुमंडल में 5 परीक्षा केंद्र, 5188 छात्राएं होंगी शामिल

राजभवन में शोक सभा का आयोजन
राजभवन में आयोजित इस शोक सभा में राज भवन के पदाधिकारियों और कर्मियों ने भी फिजिकल डिस्टेंस के प्रोटोकॉल का पूर्णता पालन किया गया. इस दौरान पूर्व राज्यपाल रामा जोइस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल का कार्यकाल
गौरतलब है कि स्वर्गीय पूर्व राज्यपाल रामा जोयिस 12 जून 2003 से 31 अक्टूबर 2004 तक बिहार के राज्यपाल थे. राज्यपाल फागू चौहान ने अपने शोक उदगार में कहा कि पूर्व राज्यपाल एक प्रख्यात न्यायविद, शिक्षाविद, कुशल प्रशासक, विद्वान लेखक और प्रखर राष्ट्रभक्त थे. जिनके निधन से विधि- न्याय, शिक्षा, संस्कृति के साथ सामाजिक, राजनीतिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है . राज्यपाल ने शोक संतप्त उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की घड़ी में धैर्य धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

पढ़ें: कटिहार के किंकर दास ने खुद बनाई स्वाबलंबन की राह, अब दूसरों की बना रहें हैं राह आसान

रामा जोयिस के निधन पर सीएम नीतीश कुमार का शोक संवेदना
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामा जोयिस के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार के साथ-साथ झारखंड के भी राज्यपाल रह चुके थे. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी रहे. स्वर्गीय राम जोयिस अच्छे लेखक भी थे. उन्होंने कई किताबें लिखी थी. राज्य सरकार ने आज एक दिन का राजकीय शोक भी घोषित कर रखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.