नवादा : बिहार के नवादा में फोटोशूट करने निकले चार युवक को पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ (Youth Arrested With Weapons in Nawada) पकड़ लिया. 112 आपातकाल हेल्पलाइन पुलिस ने बताया कि लखनपुर गांव के पास इन चारों युवकों की स्थिति संदिग्ध देखकर स्थानीय लोगों ने हमें जानकारी दी. हम वहां पहुंचे तो 4 युवक से एक कट्टा और गोली बरामद हुई.
ये भी पढ़ें- नवादा में ग्रामीणों ने नगर थाने का किया घेराव, पुलिस पर पक्षपात करने का लगाया आरोप
112 आपातकाल हेल्पलाइन पुलिस ने इन चारों युवकों को पकड़कर नगर थाना को सुपुर्द कर दिया. नगर थाना प्रभारी ने बताया कि चारों युवकों से उनकी टीम पूछताछ कर रही है कि ये पिस्टल का क्या करने वाले थे.
"हमें स्थानीय लोगों ने फोन करके इन चार युवकों के बारे में बताया. हम वहां पहुंचे तो इनके पास से एक कट्टा और जिंदा कारतूस मिला है. पूछने पर इन्होंने बताया कि वो कट्टे के साथ फोटो शूट करवाने वाले थे"- पुलिसकर्मी, नगर थाना
पकड़े गए चारों युवक नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर हाथी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इन्हें लखनपुरा गांव से गिरफ्तार किया. चारों युवकों ने बताया कि वो इस कट्टे के साथ फोटो खिंचवाने वाले थे. लेकिन लोगों की जागरुकता और पुलिस की तेजी की वजह से चारों को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया.